कोविड 19 ने जो दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है, उससे हर कोई वाकिफ है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया मानो थम सी गई थी, लेकिन इस वायरस के खिलाफ अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों ने कई तरह की वैक्सीन बना ली हैं, उम्मीद है जिसकी मदद से एक बार फिर जीवन पटरी पर आ जाएगा। भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की माने तो 4 जुलाई तक देशभर में करीब 34.7 करोड़ लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगवाने के लिए आपको आरोग्य सेतु ऐप पर, बेहद आसान स्टैप्स के साथ रजिस्टर करवाना होगा और अपॉइंटमेंट लेना होगा। हर व्यक्ति को वैक्सीन के बाद एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिससे प्रमाणित होगा की आपको वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा अगर आप विदेश जाने का सोच रहे हैं, तो भी आसानी से आप अपने पासपोर्ट को इस वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक कर सकते हैं।
कैसे करें अपने पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक?
बेहद ही आसान तरीका है, बस आपको नीचे दिए स्टैप्स को फॉलो करना है।
1. कोविन वैबसाइट पर जाएं – www.cowin.gov.in
2. अकाउंट डीटेल सेक्शन में जाएं और ‘रेज़ इशु’ बटन को दबाएं।
3. यहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे- सर्टिफिकेट करेक्शन, मर्ज मल्टीपल डोज 1 सर्टिफिकेट और ऐड पासपोर्ट डिटेल्स। पासपोर्ट विवरण जोड़ें विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब, आपको उस पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां आपको उस व्यक्ति का नाम चुनना होगा जिसका पासपोर्ट आप लिंक करना चाहते हैं।
5. ड्रॉप-डाउन मेनू में व्यक्ति के नाम का चयन करें और फिर ‘लाभार्थी का पासपोर्ट नंबर दर्ज करें’ ।
6. अब, उस बॉक्स को चेक करें जो कहता है – ‘मैं घोषणा करता हूं कि यह पासपोर्ट लाभार्थी का है। पासपोर्ट धारक का नाम वही है जो टीके के प्रमाण पत्र में लिखा है।’
7. सबमिट रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें। अब, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस मिलेगा जो पुष्टि करेगा कि आपका अनुरोध सबमिट कर दिया गया है।
8. अब अकाउंट डीटेल पेज पर वापस जाएं और उस व्यक्ति के नाम के आगे सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक करें जिसके लिए आपने अपने पासपोर्ट से जुड़े नए टीकाकरण प्रमाणपत्र को डाउनलोड करने का अनुरोध किया है।
अगर आपका नाम टीके के प्रमाण पत्र पर पासपोर्ट से अलग है तो क्या करें? आप अपना नाम केवल एक बार ही ठीक कर सकते हैं। इसलिए नाम ठीक करते समय बहुत ध्यान दें। ऊपर बताए गए स्टैप्स में से तासरे नम्बर पर स्टैप पर सर्टिफिकेट करेक्शन में जाएं। इसके बाद लाभार्थी का चयन करें और नाम की स्पैलिंग ठीक कर दें।
कुछ सवाल जिनका यह है जवाब
1. मैंने वैक्सीन लगवाते समय पासपोर्ट को अपना आईडी प्रूफ नहीं दिया था, क्या फिर भी मैं CoWin पर पासपोर्ट लिंक कर सकता हूं?
जवाब – बिल्कुल, आप पासपोर्ट लिंक कर सकते हैं।
2. क्या कोवैक्सीन लगवाने पर भी पासपोर्ट को लिंक किया जा सकता है?
जवाब – यह सुविधा फिलहाल कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए ही है।
3. विदेश यात्रा के लिए कोविडशील्ड डोज़ में कितना गैप है?
जवाब – वैसे तो कोविडशील्ड की दो डोज़ में 84 दिनों का गैप होता है, लेकिन विदेश जाने वालों के लिए 28 दिन का गैप रखा गया है।
सफर करते समय अपना ध्यान रखिए और नियमों का कड़ाई से पालन करिए।
और भी पढ़िये: निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा दे रहे हैं ये लोग – 5 जुलाई से 9 जुलाई
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।