शादी में हर कपल को मेहमानों की ओर से ढ़ेर सारे तोहफे मिलते हैं, लेकिन गोवा के एक कपल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से तोहफे में रुपए-पैसे और कोई अन्य सामान नहीं, बल्कि बहुत ही खास चीज़ मांगी। गोवा के इस कपल ने मेहमानों से नेत्रदान की प्रतिज्ञा लेने की बात कही।
शादी में समाज सेवा
पणजी के उद्योगपति सैश शेनवी कारापुरकर और उनकी बायोटेक्नोलॉजी लेक्चार मंगेतर त्रुपति अशोल्कर ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से बहुत ही अनोखा तोहफा मांगा। ये दपंति चाहते थे कि शादी में उन्हें फूल, सामान और पैसों के रूप में तोहफा देने की बजाय मेहमान नेत्रदान की प्रतिज्ञा लें, जिससे ज़रूरतमंदों की सहायता हो सके। हमारे देश में अंगदान को लेकर अभी और जागरुकता फैलाने की ज़रूरत है, ऐसे में गोवा के इस कपल ने अपनी शादी में ही लोगों को इसके प्रति जागरुक करने की सोची ताकि इससे बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिल सकते।
मिल रही तारीफ
शादी में नेत्रदान की अनोखी पहल के लिए लोग इस दंपति की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन सैश का कहना है कि कुछ बुज़ुर्गों ने शुरुआत में उनके इस कदम को गलत ठहराया था, क्योंकि शादी जैसे शुभ मौके पर मौत और अंगदान की बातें करना अशुभ माना जाता है। हालांकि सैश ने जब उन्हें पूरी बात समझाई, तो बुज़ुर्गों ने भी उनके कदम की सराहना की। कपल ने अपनी शादी के कार्ड में ही नेत्रदान का ज़िक्र किया था और लिखा था ‘रोशनी बनें’ यानी दूसरों के अंधेरे जीवन को रोशन करें। साथ ही गीता का श्लोक भी लिखा था, जिसमें बिना किसी स्वार्थ के ज़रुरतमंद को दान देने की अहमियत बताई गई।
नेत्रदान के लिए काउंटर
शादी में नेत्रदान के लिए अलग से काउंटर बनाया ताकि इच्छुक व्यक्ति आसानी से नेत्रदान कर सके। रोटरी आईबैंक की तरफ से यह काउंटर रिसेप्शन के इंट्रेंस पर ही बना था। आमतौर पर लोग समय की कमी के चलते भी अस्पताल जाकर नेत्रदान नहीं कर पातें, ऐसे लोगों के लिए काउंटर मददगार साबित हुआ।
जागरुकता फैलाना
इस अनोखे तोहफे का मकसद लोगों की कुछ गलतफहमियों को दूर करना भी था। लोगों को यह बात समझानी थी कि अंगदान के बाद भी किसी मृतक के अंग निकालने से पहले परिजनों की मंज़ूरी ली जाती है। नेत्रदान वाकई में महादान है, आपके जाने के बाद अगर आपकी आंखें किसी के अंधेरे जीवन में रोशनी बिखेर दे, तो इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है।
और भी पढ़े: ऐसे करें समय का सही उपयोग
इमेज: विकिमीडिया
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, जिसे अब आप डाउनलोड भी कर सकते है।