कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया है, जिसे कुछ ही समय में करीब दो करोड़ लोगों को डाउनलोड कर लिया है। इसमें कुछ खास फीचर्स है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को अपील कर रहे हैं कि इस ऐप को डाउनलोड करें। इस एप्लीकेशन की मदद से कोरोना वायरस लोगों को ट्रैक कर सकते हैं।
क्या है आरोग्य सेतु ऐप ?
यह एक ट्रैकिंग एप्लीकेशन है, जिसे कोरोना वायरस को नियंत्रित करने और उसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉज़िटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। इस एप्लीकेशन को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप के बारे में आसान तरीके से डाउनलोड करने के बारे में सरकार ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, देखिये वीडियो में –
क्या है खास ?
- हिंदी और अंग्रेजी के अलावा आरोग्य सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
 - मोबाइल के ब्लूटूथ, जीपीएस और मोबाइल नंबर का उपयोग करके काम करता है।
 - आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के दायरे में है या नहीं।
 - आपके सवालों के जवाब के साथ सावधानियां बरतने की सलाह देता है।
 - प्रत्येक राज्य के हेल्पलाइन नंबर मिल जाएंगे।
 
रंगों के जरिये बताता है संक्रमित के बारे में
आरोग्य सेतु ऐप में संक्रमण को दिखाने के लिए तीन रंगों के कोड का उपयोग किया गया है। यह कोरोना वायरस से खतरे की स्टेज बताते हैं।
- अगर हरा रंग आएगा तो इसका मतलब है कि आप सुरक्षित है।
 - पीले रंग का मतलब आप हल्के संक्रमित हो गए है और अपने आप को घर पर ही रहें।
 - लाल रंग का मतलब है कि आप पूरी तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में है और आप किसी सरकारी अस्पताल की सहायता लें। टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क करके आप मदद मांग सकते हैं। राज्य स्तर पर भी सभी हेल्पलाइन नंबर इसमें दिये गये हैं।
 
तो देर की बात की जल्द ही इस ऐप को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करना शुरु कर दें और अपनी और अपने रिश्तेदारों की सुरक्षा का जिम्मा उठायें। कोरोना वायरस की इस जंग में आप खुद भी इस एप को डाउनलोड करें और और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें।
और भी पढ़िये : 6 किताबें आपके बच्चों को सिखाएंगी जीवन के सबक
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , टेलीग्राम और हेलो पर भी जुड़िये।
    
															
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
									
									
									
									
													