जैसे ही ट्रैफिक पुलिस आपको हाथ देकर गाड़ी साइड लगाने को कहती है, तो आपके मन में क्या बाते आती हैं? बातें चाहें जो भी आयें, लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि आपको घबराहट तो ज़रूर होती होगी कि न जाने किस बात का चालान कट जाये। लेकिन ओडीशा के भुवनेश्वर की क्योंझर डिस्ट्रिक्ट में ट्रैफिक पुलिस के रोकते ही कुछ लोग बेहद खुश हो जाते हैं, जिसका कारण है वहां की ट्रैफिक पुलिस की एक पहल।
क्या है यह पहल?
क्योंझर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) जय नारायण पंकज ने मोटर सेफ्टी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए एक अच्छी पहल की है। इस पहल के अनुसार बिना बतायें किसी भी जगह चेकिंग की जायेगी और जो भी व्यक्ति हर नियम का पालन करता हुआ पाया जायेगा, उसको तुरंत सौ रुपये और एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा। इस कैंपेन से नियमों का पालन करने वाले लोग काफी उत्साहित हैं।
इस पहल की शुरुआत कुछ ही दिन पहले हुई है और अब तक कम से कम पचास ‘गुड राइडर्स’ और ‘गुड ड्राइवर्स’ को सौ रुपये का इनाम और सर्टिफिकेट्स दिये जा चुके हैं। इसके साथ साथ ओडिशा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और पुलिस अफसर, राज्य की ‘गुड समारिटन पॉलिसी’ के तहत, एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुए व्यक्ति की मदद करने वाले को दो हज़ार रुपये इनाम में देते हैं।
यह सेफ्टी रूल्स ज़रूरी है याद रखने
सड़क सुरक्षा नियम किसी भी ऑटोमोबाइल उपयोगकर्ता की जानकारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यहां सड़क सुरक्षा नियमों की एक सूची दी गई है, जिनका आपको सड़कों पर सुरक्षित रहने के लिए पालन करना चाहिए।
कार
सड़क सुरक्षा के बारे में दी गई टिप्स का पालन न केवल कार चलाने वाले लोगों द्वारा किया जाना चाहिए, बल्कि सभी मोटर चालकों द्वारा किया जाना चाहिए-
– हमेशा सीट बेल्ट पहने।
– शराब पी कर कभी गाड़ी न चलायें।
– नियमों का पालन करें और स्पीड लिमिट का मान रखें।
– अपनी गाड़ी का सही से रख-रखाव करें और सही से उपयोग करें।
बाइक
ऊपर बताये गये सुझाव सभी मोटर चालकों के लिए भी हैं। यहां सड़क सुरक्षा की अतिरिक्त टिप्स और नियमों के बारे में बताया गया है, जिनका पालन बाइक, स्कूटर और अन्य दो पहिया सवारों द्वारा किया जाना चाहिए।
– चाहे कुछ भी हो, हेलमेट ज़रूर पहनें।
– टेढ़ा-मेढ़ा न चलाये, एक रास्ते पर सीधा चलें।
पैदल चलने वाले
सड़क पर पैदल चलते हुए सुरक्षित रहने के लिए इन अच्छी आदतों को अपनायें-
– सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखें।
– सड़क व्यवहार का पूर्वानुमान लगाना सीखें।
– सार्वजनिक सुविधाओं, जैसे सब-वे या ओवर हेड ब्रिज, का उपयोग करें।
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर आप अपने और अपनों के लिए एक सुरक्षित जीवन चुन सकते हैं।
और भी पढ़े: उम्मीद पर टिकी है दुनिया
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।