अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करने के लिए गार्डनिंग से अच्छा ऑप्शन भला और क्या हो सकता है। इससे कई फायदे होते हैं, आपका घर सुंदर दिखता है, पर्यावरण के लिए अच्छा होता है और हरे-भरे पौधे आपकी आंखों को सुकून देते हैं। तो फिर, क्यों न इस वीकेंड से गार्डनिंग की शुरुआत की जाये।
शहरों में गार्डनिंग (बागवानी) के लिए खुली जगह मिलना तो मुश्किल है, लेकिन आप अपनी खिड़की या बालकनी में गमले या कंटेनर में पौधे लगाकर शुरुआत ज़रूर कर सकते हैं। हैंगिग गार्डनिंग भी अच्छा ऑप्शन है।
गार्डनिंग की शुरुआत के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा-
– सबसे पहले तो जगह तय करें ले कि कहां पौधे लगाने हैं। यदि घर के नीचे जगह है, तो अच्छी बात है, वरना बालकनी या खिड़की पर भी कंटेनर रखकर पौधे लगा सकते हैं।
– पौधे लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का इस्तेमाल करें और गमले में मिट्टी डालने से पहले यह देख लें कि उसमें छेद है या नहीं। यह छेद पानी निकलने के लिए ज़रूरी है, वरना पौधे जल्दी सड़ जायेंगे।
– इस बात का ध्यान रखें कि कुछ पौधों को सूरज की रोशनी की ज़्यादा ज़रूरत होती है, तो कुछ पौधों को छाया चाहिये। इसलिए पौधे लगाने से पहले उसकी पहचान कर लें और उसके हिसाब से उसकी जगह तय करें।
– ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें। पौधों का विकास सही तरीके से हो, इसके लिए समय-समय पर मिट्टी की खुदाई और खाद डालना ज़रूरी है। केमिकल युक्त खाद का इस्तेमाल न करें।
– हर तरह के पौधे हर मौसम में नहीं लगते, इसलिए पहले किसी जानकार से यह पता कर लें कि मौसम के हिसाब से कौन से पौधे लगाना अच्छा होगा।
– कुछ पौधे जल्दी बढ़ जाते हैं और उन्हें बहुत देखभाल की भी ज़रूरत नहीं होती जैसे- टमाटर, प्याज़, तुलसी, मिर्च आदि। पहली बार गार्डनिंग करने वालों के लिए ये पौधे बेस्ट हैं।
– पौधों में नियमित रूप से पानी डालना ज़रूरी है लेकिन बहुत ज़्यादा पानी न डालें। साथ ही समय-समय पर इनकी कटाई-छंटाई भी करते रहे इससे पौधे अच्छी तरह विकसित होंगे।
– मनी प्लांट जैसे पौधे जो ऊपर की ओर चढ़ते हैं, इसलिये उनके लिए सपोर्ट बनाकर रखें।
होम गार्डेनिंग के फायदे
– घर का वातावरण शुद्ध रहता है।
– गार्डनिंग बेहतरीन वर्कआउट भी है, यह कार्डियोवस्कुलर सिस्टम के लिए अच्छा है।
– शहर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में गार्डनिंग के ज़रिये आप तनाव कम कर सकते हैं और हरे-भरे पौधों के बीच में कुछ पल बिताना दिल को सुकून देता है।
– ताज़ी सब्ज़ियों का आनंद ले सकते हैं।
– आपको गार्डनिंग करते देख बच्चों का भी पर्यावरण से लगाव बढ़ेगा और वह प्रकृति के करीब आयेंगे।
और भी पढ़े: शुक्रवार को ही क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।