इन दिनों सोशल मीडिया पर जॉर्जिया के एक फिज़िकल एजुकेशन टीचर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक अपने छोटे से छात्र के लंबे बालों की प्यार से चोटी कर रहा है। ये वीडियो न सिर्फ एक शिक्षक और छात्र के प्यार भरे रिश्ते को बयां कर रहा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एक टीचर कितनी ज़िम्मेदारी से अपना काम करता है। आप भी देखिये ये वीडियो-
टीचर का काम सिर्फ सिलेबस पूरा करके एग्ज़ाम लेना नहीं होता, बल्कि छात्र को अच्छा और नेक इंसान बनाकर इंसानियत सिखाना व सही तरीके से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। तभी तो कहते है कि स्कूल बच्चों का दूसरा घर होता है। एक शिक्षक से आप जीवन के लिए ज़रूरी बहुत सी बातें सीख सकते हैं।
ज़रूरी है मेहनत
एक शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करता है क्योंकि उसे पता है कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वह रास्ता कड़ी मेहनत से होकर गुज़रता है। आप यदि ज़िंदगी में कुछ पाना चाहते हैं, तो उसके लिए जाहिर है, मेहनत करनी होगी।
सम्मान दें, सम्मान पायें
अच्छे शिक्षक इस बात को समझते हैं कि छात्रों से सम्मान पाने के लिए पहले उनका सम्मान करना ज़रूरी है। ये बात आपको जीवन के हर मोड़ पर याद रखनी चाहिए, जब हम किसी की इज्ज़त करेंगे तभी सामने वाला भी हमारी रिस्पेक्ट करेगा।
टीम वर्क से मिलती है बड़ी सफलता
एकता की शक्ति से एक टीचर की छात्रों को रूबरू करवाता है। स्कूल में बच्चों को किसी प्रोजक्ट आदि पर साथ काम करने का मौका मिलता है, जिससे वह टीमवर्क की अहमियत समझते हैं। एकता या टीमवर्क की अहमियत समझना हर किसी के लिए ज़रूरी है।

समझदारी से फैसला करना
जीवन में सफलता के लिए सही समय पर समझदारी से फैसले लेना ज़रूरी है और सही फैसला लेने का गुण एक अच्छा शिक्षक ही अपने छात्रों में डालता है। हर किसी के लिए ज़िंदगी में सही निर्णय लेना ज़रूरी है।
बदलाव से डरे नहीं
जीवन में कोई भी चीज़ स्थिर नहीं है, हमेशा बदलाव होते रहते हैं और इस बदलाव से घबराने की बजाय उसे स्वीकार करना ज़रूरी है। टीचर इसके लिए छात्रों को तैयार करते हैं।
जो चाहो बन सकते हो
एक अच्छा शिक्षक बच्चों में यह आत्मविश्वास पैदा करता है कि वह जो भी चाहे बन सकते हैं, उनमें सब कुछ करने की क्षमता है। साथ ही सिखाता है कि जीवन में अगर कोई गलती होती है, तो उससे घबराना नहीं चाहिये।
एक शिक्षक के ये गुण अपनाकर हर कोई जीवन में सफल बन सकता है।
और भी पढ़े: फौलादी इरादों ने बदल दी ज़िंदगी
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।
 
    
 
															 
					 
					 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
									 
									 
									 
									 
													 
 
								