किसी शुरुआत के लिए कभी देर नहीं होती, जब चाहे आप नई शुरुआत कर सकते हैं। जब आप खुद के बारे में अच्छा सोचते हुए दिन की शुरुआत करते हैं, तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। हर नया सवेरा नई उम्मीद लेकर आता है । इसलिये किसी भी नए काम की शुरुआत से हिचकिचाए नहीं। क्योंकि हार या जीत तो तभी तय होगी न जब आप पहला कदम उठाएंगे।

सुबह उठिए और मुस्कुराहट के साथ खुद से कहिए – ‘आज मेरा दिन है।’

सुबह उठने के बाद का पहला विचार – मैं खास हूं, आज एक नई शुरुआत है, सब कुछ ठीक हो जाएगा,मैं सौभाग्यशाली हूं

नई शुरुआत के लिए नए दिन की नहीं, बस नए नज़रिए की ज़रूरत होती है।

जब वक्त आपको नई शुरुआत का मौका दे, तो पुरानी गलती दोहराने की भूल न करें।

नई शुरुआत के लिए सबसे अच्छा समय ‘अभी’ है।

मुस्कुराहट के बिना सुबह की शुरुआत बहुत फीकी है, इसलिए मीठी मुस्कान के साथ दिन की शुरुआत करिए।

खुद के नाम खत- नई शुरुआत के लिए आप बहुत बूढ़े नहीं हुए हैं और न ही बहुत देर हुई है।

दिन की शुरुआत करें ऐसे- मैं सेहतमंद हूं, मैं बहुत खुश हूं, मैं दयालु हूं , मेरे सभी काम हो जाएंगे , आज का दिन बहुत अच्छा है।

आज की सुबह कल से बेहतर होगी, इसी सोच के साथ दिन की शुरुआत करें।

हर सुबह ज़िंदगी की नई शुरुआत होती है, तो गहरी सांस लीजिए और मुस्कुराहट के साथ आगे बढ़िए।
आज आपको एक और मौका मिला है अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने का। तो देर किस बात की सुबह उठते ही इस पॉज़िटिव सोच के साथ एक नई शुरु करिये।
और भी पढ़िये : निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा दे रहे हैं ये लोग: 31 मई से 4 जून
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।