पिछले कुछ दशकों में विकास के नाम पर धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई की गई और यह तो हम सभी को पता है कि पेड़ों से ही हमें प्राणवायु अर्थात ऑक्सीजन मिलती है। अब कोरोना महामारी के इस दौर में जब पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और हर तरफ ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु की खबरें आ रही हैं, इस ऑक्सीजन सकंट पर गहराई से सोचने की ज़रूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में ऐसे किसी भी संकट से बचने के लिए सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट लगाना काफी नहीं है, बल्कि अपने आसपास ऑक्सीजन पैदा करने वाले पेड़ लगाना भी बेहद ज़रूरी है।
पीपल का पेड़
हमारे देश में पीपल के पेड़ का धार्मिक महत्व है। इसकी पूजा की जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह पेड़ सभी पेड़ों से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पैदा करता है। विशेषज्ञों की माने तो एक पीपल का पेड़ अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना ऑक्सीजन देता है जितना किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता।
नीम का पेड़
औषधिय गुणों से भरपूर नीम का पेड़ कुदरती रूप हवा को शुद्ध करता है और कई तरह की बीमारियों से हमें बचाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि नीम का पेड़ हवा से गंदगी हटाता है और कार्बनडाईऑक्साइड, सल्फर और नाइट्रोजन जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करके ऑक्सीजन छोड़ता है।
बरगद का पेड़
इस पेड़ को गांव में भी लोग घर के अंदर तो नहीं लगाते, लेकिन बाहर लगाते हैं। यह बहुत विशाल और छायादार पेड़ होता है और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पैदा करता है।
अशोक का पेड़
पतला और लंबा अशोक का पेड़ देखने में तो सुंदर लगता ही है साथ ही बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन भी पैदा करता है। इसे लोग आमतौर पर घर के बाहर अपने बगीचे में कतारबद्ध तरीके से लगाते हैं। यह पेड़ वातावरण को शुद्ध करने का भी काम करता है।
जामुन का पेड़
जामुन का पेड़ लगाना हर तरह से फायदेमंद होता है। इससे आपको मीठे और स्वादिष्ट जामुन खाने को तो मिलते ही हैं, साथ ही यह पेड़ सल्फर और नाइट्रोजन जैसी हानिकारक गैस को अवशोषित करके ऑक्सीजन छोड़ता है।
ऑक्सीजन पैदा करने वाले इनडोर प्लांट्स
पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ही घर के अंदर की हवा का शुद्ध होना भी जरूरी है और इसमें कुछ इनडोर प्लांट्स आपकी मदद कर सकते हैं।
एलोवेरा
त्वचा और बालों की खूबसूरती निखारने वाला एलोवेरा आपके घर की हवा को शुद्ध करता है और रात में ऑक्सीजन छोड़ता है। एलोवेरा के पौधे को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है।
तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है और इसकी पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं। इससे लगाने से न सिर्फ घर का माहौल अच्छा रहता है, बल्कि यह करीब 20 घंटे ऑक्सीजन देती है।
स्नेक प्लांट
यह लोगों का पसंदीदा इनडोर प्लांट है क्योंकि इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने वाला बेहतरीन प्लांट है जिसे नासा ने भी माना है, साथ ही यह ऑक्सीजन भी पैदा करता है।
एरिका पाम
घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही यह प्लांट घर की हवा को शुद्ध रखकर उसकी गुणवता में सुधार करता है। अगर हर कोई अपने स्तर पर छोटे स्तर पर भी प्रयास करे तो आने वाले कुछ सालों में पर्यावरण को थोड़ा बेहतर तो बनाया ही जा सकता है।
और भी पढ़िये : बच्चे में विकसित करें खान-पान की स्वस्थ आदतें
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।