क्या केमकिल वाले डिटर्जेंट से कपड़े धोकर आपके हाथ भी खराब हो गए हैं और समय से पहले ही कपड़ों की रंगत फीकी पड़ रही है? यदि हां, तो ज़रा सोचिए कि ऐसे डिटर्जेंट का पानी पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाता होगा? तो क्यों न अब से आप केमिकल फ्री डिटर्जेंट इस्तेमाल करना शुरू कर दें। चलिए आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन ऑर्गेनिक डिटर्जेंट के बारे में जो पर्यावरण और कपड़े दोनों के लिए फायदेमंद है।
ममाअर्थ लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट (MamaEarth Liquid Laundry Detergent)
केमिकल फ्री डिटर्जेंट की तलाश कर रही हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, खासतौर पर बच्चों के कपड़े धोने के लिए। यह सौम्य डिटर्जेंट पूरी तरह से कुदरती चीज़ों से बना है जिससे बच्चों को डिटर्जेंट से किसी प्रकार की स्किन एलर्जी आदि की समस्या भी नहीं होती। इसमें नीम अर्क, लाइम सिट्रिक एसिड और प्लांट बेस्ड सर्फेक्टेंट हैं जो कपड़े के ज़िददी दाग और तेल आदि को आसानी से निकालता है और उसकी कोमलता भी बरकरार रखता है।
कहां से खरीदें?
mamaearth.in, Firstcry.com, Amazon India
क्या है खासियत?
- सभी तरह के दाग को आसानी से निकालता है।
- कपड़ों की दुर्गंध दूर करके उसे खुशबूदार बनाता है।
- दावा है कि यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित है और पूरी तरह से सुरक्षित भी, खासतौर पर बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए।
रस्टिक आर्ट लिटिल लॉन्ड्री (Rustic Art Little Laundry)
लिक्विड रूप में मिलने वाला यह डिटर्जेंट झाग रहित है और इसमें ग्लिसरीन है जो आपके कपड़ों और हाथों दोनों के लिए सौम्य है। इसमें खासतौर पर कुदरती नीम साबुन पाउडर, कुदरती नींबू का अर्क, बोरेक्स, वॉशिंग सोडा और न्यूट्रलाइज़्ड सोडा के घोल का इस्तेमाल हुआ है। नींबू का अर्क धुलने के बाद कपड़ों में भीनी खुशबू बिखेरता है और नीम के साबुन का पाउडर नेचुरल एंटी बैक्टीरियल एजेंट का काम करता है। बच्चों और संवेदनशील त्वचा वालों के लिए यह बेस्ट है।
कहां से खरीदें?
क्या है खासियत?
- किसी तरह के आर्टिफिशियल ब्राइटनर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- कोई एंजाइम नहीं है।
- फैब्रिक सॉफ्टनर या फोम बूस्टर नहीं है।
- कोई केमिकल या कृत्रिम सुगंध नहीं है।
- फॉस्फेट या कार्सिनोजेन्स भी नहीं है।
- यह त्वचा, कपड़े और पर्यावरण सबके अनुकूल है।
अज़फरान इको फ्रेंडली डिटर्जेंट (Azafran Eco-friendly laundry detergent)
लिक्विड के रूप में मिलने वाला इस डिटर्जेंट के बारे में दावा किया जाता है कि यह पूरी तरह से कुदरती है और नारियल के साथ ही अन्य पौधों से प्राप्त सामग्रियों से बना है। यह बायोडिग्रेडेबल है और गहरे रंग के कपड़ों के साथ ही मुलायम कपड़ों के लिए भी सौम्य है। इसकी खुशबू भी भीनी है।
कहां से खरीदें?
azafranhomecare.com, flipkart.com, amazon.in
क्या है खासियत?
- यह कपड़ों के साफ करने के साथ ही फैब्रिक कंडिशनर का भी काम करता है।
- बच्चों के कपड़ों के लिए बेहतरीन है, इसका इस्तेमाल मशीन में भी किया जा सकता है।
- गहरे दाग और कपड़ों से दुर्गंध दूर करता है।
- इको-फ्रेंडली और बायोडिग्रेडेबल है।
क्रिया लॉन्ड्री डिटर्जेंट (Krya Laundry Detergent)
पूरी तरह से प्राकृतिक होने का दावा करने वाला यह डिटर्जेंट ऑर्गेनिक सोपबेरी से बना है और खुशबू के लिए सिट्रियोडोरा एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल हुआ है। यह डिटर्जेंट एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल भी है यानी कपड़ों को साफ करने के साथ ही उसे पूरी तरह से कीटाणुमुक्त बनाता है। यह सौम्य डिटर्जेंट खासतौर पर संवेदनशील त्वचा वालों लिए अच्छा है।
कहां से खरीदें?
क्या है खासियत?
- यह पूरी तरह से कम्पोस्टेबल और बायोडिग्रेडेबल है।
- कपड़े धोने के बाद उस पानी को पौधों में डालना पूरी तरह से सुरक्षित है यानी पानी की बचत होती है।
- पाउडर के रूप में उपलब्ध है तो अपनी ज़रूरत के अनुसार स्तेमाल कर सकते हैं।
- पूरी तरह से कुदरती है तो त्वचा पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं होता।
मिट्टी से- लॉन्ड्री डिटर्जेंट (Mitti Se – Laundry Detergent)
पूरी तरह से कुदरती और बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बना यह डिटर्जेंट बिल्कुल सुरक्षित है। कपड़ों को साफ करने के साथ ही ज़िद्दी दाग की भी छुट्ची करता है बिना कपड़ों और हाथों को नुकसान पहुंचाए। चूकि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है अतः कपड़े धोने के बाद निकलने वाला पानी पौधों, मिट्टी और पानी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।
कहां से खरीदें?
क्या है खासियत?
- इसमें एसएलएस (SLS) फॉस्फेट, क्लोरीन, ब्लीच, पेट्रोकेमिकल्स जैसे हानिकारक केमिकल्स नहीं है।
- इसकी पैकिंग भी पूरी तरह से कुदरती है।
- सोडियम कार्बोनेट, सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम बोरेट, सेंधा नमक, सोप फ्लेक्स, लाइम एसेंशियल ऑयल जैसी प्राकृतिक चीज़ों से बना है।
तो फिर देर किस बात की, अगली बार आप भी अपने घर केमिकल फ्री डिटर्जेंट लेकर आएं।
और भी पढ़िये : बेज़ुबान जानवरों की निस्वार्थ सेवा कर रही है मुम्बई की एनजीओ
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।