आप अपने आसपास के लोगों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं और किस तरह उन्हें प्रभावित करते हैं, यह आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है। गांधी जी ने एक बार कहा था- ‘एक व्यक्ति को उसके द्वारा अपने आसपास के लोगों के साथ किए जाने वाले बर्ताव से जाना जा सकता है।’ आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, यह बहुत मायने रखता है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में हर कोई लीडर क्यों नहीं बन पाता, क्योंकि लीडर वही बनता है जिसमें दूसरों को पॉज़िटिव तरीके से प्रभावित करने की क्षमता हो। आप भी हर हालात में खुद को पॉजिटिव बनाये रख सकते हैं।
रिएक्ट न करें
जब कोई आपको आलोचना करता है, तो उस स्थिति में खुद को शांत बनाये रखने के लिये बहुत धैर्य और ताकत की ज़रूरत होती है। दूसरों की आलोचना से खुद को प्रभावित न होने दें। आप इसे सीखने के तौर पर लें, रिएक्ट न करें। कुछ पल के लिए शांत हो जायें और प्रतिक्रिया देने की बजाय सीधा जवाब देने के बारे में सोचे।
निष्पक्ष बने रहें
जीवन समुद्र की लहरों की तरह है, जिसमें उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। पॉज़िटिविटी के साथ आगे बढ़ने का मतलब है कि जब आप जीवन में बिल्कुल निचले स्तर पर चले जायें, तब भी अपनी सोच को पॉजिटिव बनाये रखें। जब आसपास निराशा दिखने लगे, ऐसे में भी उम्मीद का दामन थामे रहें।
भावनाओं के प्रति ईमानदार रहें
पॉज़िटिव बने रहने का यह मतलब नहीं है कि आप अपनी वास्तविक भावनाओं को छिपाये या उससे मुंह मोड़ लें। आखिरकार भावनाएं आपकी अपनी होती हैं और अच्छा-बुरा जैसा भी महसूस करते हैं, इसके लिये आप खुद ज़िम्मेदार हैं। कोई और आपको कुछ महसूस नहीं करा सकता, इसलिये अपनी भावनाओं को समझें और उसे जाहिर करें।
दूसरों के साथ खड़े रहें
पुरानी कहावत है कि खुशी में तो हर कोई साथ देने आ जाता है, सच्चा दोस्त वही है जो गम में साथ दें। आपको भी दूसरों के मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा होना चाहिये। आपके प्रेरणादायक शब्द उन्हें मुश्किल से उबरने में मदद कर सकते हैं।
खुशियां चुनें
खुशी एक तरह का चुनाव है। यदि आप अपने आसपास के हालात को नेगेटिव मानकर दुखी होना चाहते हैं, तो यह आपकी मर्ज़ी है। जब खुशी और दुख दोनों आपकी ही मर्ज़ी पर निर्भर है, तो क्यों न हालात को पॉज़िटिव तरीके से लेते हुए खुशी का चयन करें।
मज़बूत इरादा
यदि आपको पता है कि आने वाला समय मुश्किल है, तो अभी से ही अपने इरादे मज़बूत कर लें। इससे आपको पॉज़िटिव एनर्जी मिलेगी और आसपास के लोगों पर भी इसका सकारात्मक असर होगा।
और भी पढ़िये : मन और दिमाग को शांत रखने के आसान तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।