मुंबई की गर्मी और ट्रैफिक देखकर क्या आप भी वीकेंड बस बिस्तर पर ही बिताते हैं? या घर के काम निपटाने में सारा समय लगा देते हैं? यदि हां, तो इस बार अपने वीकेंड को स्पेशल बनाइए और पूरे हफ्ते की काम की थकान को बाय-बाय करिए इन खास तरीकों से। माना की मुंबई बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन थोड़ी सी प्लानिंग करके आप अपने वीकेंड को मज़ेदार बना सकते हैं।
रविवार की छुट्टी घर पर नहीं बिताना चाहते तो थोड़ा जल्दी उठिए और इन जगहों पर जाने का प्लान बनाइए।
जुहू बीच से शुरूआत करें
देर तक बिस्तर पर पड़े रहने की बजाय सुबह थोड़ा जल्दी उठिए, जल्दी का मतलब है सूर्योदय से पहले और जुहू बीच पर सैर के लिए निकल पड़िए। इस समय बीच पर आपको लोगों की भीड़ नहीं कुछ पक्षियों की आवाज़ सुनाई देगी, जो यहां से अपने दिन की शुरुआत करने आए हैं। समंदर किनारे सैर करके हुए उगते सूरज को देखने का अनुभव बेहद खास होता है और यह आपका दिन बना देगा।
दोपहर बांद्रा में बिताएं
जुहू बीच से घर चले जाएं और नहाने के बाद लंच/ब्रंच करके घर से बांद्रा के लिए निकलें। हां, धूप से बचने के लिए हैट और गॉगल लेना न भूलें। बांद्रा हिल रोड की तरफ चलकर जाएं और अपने इंस्टाग्राम के लिए कुछ फोटोग्राफ ले लें। दोस्तों के साथ चर्च के आगे वाले कैफे में बैठकर कॉफी की चुस्कियों के साथ गपशप करें। यहां आप विलेज शॉप भी जा सकते हैं और उसके बार कार्टर रोड बीच की तरफ जाएं।
साउथ बॉम्बे में बिताएं शाम
साउथ मुंबई शहर का सबसे अच्छा हिस्सा माना जाता है। यहां आपको विक्टोरियन और कलोनियन स्टाइल की आकर्षक इमारतें दिखेंगी। इसके अलावा इस इलाके में खाने-पीने की कुछ बेहतरीन जगहें भी हैं, जैसे काला घोड़ा कैफे, कैफे मोंडेगर और लियोपोल्ड कैफे आदि में आपको पुरानी बंबई की कुछ बेहतरीन इरानी और पारसी फूड का स्वाद मिलेगा।
बैचलर्स ऑफ डेज़र्ट
कोलाबा और फोर्ट घूमने के बाद गिरगांव चौपाटी का रूख करें। यहां बीच के ठीक ऑपोज़िट साइड में छोटा सा बैचलर्स नाम का झोपड़ा है। यह जगह मिल्कशेक, जूस और खास चिली आइसक्रीम के लिए मशहूर हैं। यहां आपको आइसक्रीम की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। 1930 से ही यह स्थान लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है। तो अपनी गाड़ी पार्क करिए और कुछ स्नैक्स का ऑर्डर करके, मोबाइल में म्यूज़िक ऑन करिए और बीच किनारे के माहौल का आनंद लीजिए।
मरीन ड्राईव पर बिताएं रात का कुछ समय
पूरे दिन का सफर खत्म करने के लिए मरीन ड्राइव से बेहतरीन जगह भला और क्या हो सकती है। क्वीन्स नेकलेस के नाम से मशहूर यह जगह मुंबई की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली जगहों में शुमार है। इसका एवरग्रीन चार्म और चना जोर गर्म खाते हुए समंदर की लहरों की अटखेलियां देखने का मज़ा आपको कहीं और नहीं मिलेगा। अपने पार्टनर या किसी दोस्त के साथ आप यहां की सुहानी शाम का आनंद ले सकते हैं। उम्मीद है अब आपके पास बिस्तर पर पड़े रहने का कोई बहाना नहीं होगा।
और भी पढ़िये : सेहत पर भारी पड़ सकता है इन 5 हेल्दी आदतों को ओवरडोज़
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।