मज़बूत हौसलों के आगे झुक गए पहाड़
महिलाएं भी रोमांच की शौकीन होती हैं। इसी रोमांच को पूरा करने के लिए तो कई बार वह ऐसे सफर पर निकल पड़ती है, जिसमें जान का भी जोखिम हो सकता है। फिर भी वह ऐसे खतरों से बिना डरे आगे बढ़ती रहती हैं। ऐसी ही एक महिला है, अपर्णा कुमार। अपर्णा कुमार ने हाल ही में दक्षिणी ध्रुव (साउथ पोल) पर तिरंगा लहराकर नया कीर्तिमान रचा है। बीमारी के बावजूद पूरा किया मिशन पर्वतारोही अपर्णा कुमार उत्तर प्रदेश कैडर से साल 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल देहरादून में आईटीबीपी में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। […]