साहस को सलाम, बिना हाथ के जीता गोल्ड मेडल
दृढ़ इच्छाश्क्ति और बुलंद हौसला हो, तो कोई भी शारीरिक कमी आपको अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोक सकती। इस बात को सच कर दिखाया है, जम्मू-कश्मीर के एथलीट चंदीप सिंह सूडान ने। हादसे में दोनों हाथ गंवाने के बावजूद चंदीप ने स्केटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर साबित कर दिया है कि शारीरिक कमी ने उनके हौसलों को कम नहीं किया। खेल में थी खास दिलचस्पी चंदीप की खेलों में बहुत रुचि है। स्कूल में वह ज़ोनल और स्टेट लेवल पर फुटबॉल प्लेयर, एथलीट और स्केटर थे। मगर साल 2011 में हुए हादसे ने उनकी ज़िंदगी […]