गहराई से पढ़ोगे, बेहतर लिखोगे
यह तो सभी जानते हैं कि पढ़ने से मानसिक विकास होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप जो पढ़ते हैं, उसका असर आपके लिखने के तरीके पर भी पड़ता है? इंटरनेश्नल जर्नल ऑफ बिज़नेस ऐडमिनिस्ट्रेशन ने मई, 2016 में एक स्टडी पब्लिश की थी। इस स्टडी में पता चला कि छात्र जो कुछ भी कॉलेज में पढ़ते हैं, उसका सीधा असर उनके लिखने के तरीके पर प्रभाव डालता है। किसी भी तरह का फिक्शन चाहे वो मिस्ट्री, फैंटेसी, साइंस, या फिर वेब वेस्ड साइट्स का कोई कंटेंट पढ़ने वाले लोगों के मुकाबले अकैडमिक जर्नल्स, लिटरेरी फिक्शन या जनरल […]