बच्चे के अनोखे तरीके ने सरकारी स्कूल को बनाया बेहतर
हालांकि हमारे देश के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत अच्छी नहीं है, मगर अमेरिका में रहने वाले एक 16 साल के बच्चे ने भारत के एक सरकारी स्कूल की तस्वीर ही बदल दी और उसने जो काम किया है, वाकई हैरान करने वाला है। दादाजी के स्कूल की हालत देख दुख हुआ अमेरिका के डेनवर में रहने वाला 16 साल का कृतिक रमेश जब भारत में अपने गांव आया, तो वह उस स्कूल को देखना चाहता था, जिसमें उसके दादाजी ने पढ़ाई की थी। जब वह अटूर के देवीयाकुरुची सरकारी स्कूल में दाखिल हुआ, तो स्कूल की हालत देखकर कृतिक […]