बच्चे के लिये ज़रूरी है सही परवरिश
अविका सिर्फ 5 साल की है, लेकिन जब भी कोई उसके घर आता, तो वह बहुत प्यार और सम्मान के साथ उनसे बात करती। वहीं 5 साल का आरव हमेशा मुंह बनाये रहता, कुछ पूछने पर भी गुस्से में ही जवाब देता, न तो वह अविका की तरह बड़ों से मिलने पर उन्हें नमस्ते बोलता है और न ही कुछ पूछने पर सही तरह से जवाब देता है। दोनों बच्चों में यह अंतर किसी और चीज़ का नहीं बस परवरिश का है। बच्चे वैसा ही बर्ताव करते हैं जैसा वह अपने माता-पिता को करता देखते हैं। चूंकि अविका ने हमेशा […]