छोटी उम्र में बड़ा काम
बच्चे मन के सच्चे तो होते ही हैं साथ ही बहुत बहादुर भी होते हैं, बस उन्हें थोड़े प्रोत्साहन की ज़रूरत होती है। मां के प्रोत्साहन के बाद अमेरिका में एक 11 वर्षीय बच्चे ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। 34 साल के शख़्स को डूबने से बचाया वाकया अमेरिका के मिनेसोटा के इगान इलाके का हैं। यहां एक 34 वर्षीय शख़्स स्विमिंग पूल में उतर गया, जबकि उसे तैरना नहीं आता था और देखते ही देखते वह आठ फीट नीचे चला गया। वही अद्वेक के माता-पिता खड़े थे। उन्होंने कई लोगों […]