‘मिसाइल मैन’ की सलाह ने बदली एक गांव की तकदीर
मेहनत, हौसलें और संघर्ष के साथ अगर किसी की नेक नसीहत भी शामिल हो जाए, तो जीत तय होती है। कुछ ऐसी ही कहानी है, नासिक शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित इगतपुरी तालुका के एक ट्राइबल गांव आशाकिरणवाडी की। डॉ. कलाम की सलाह से बदला इतिहास दरअसल, इगतपुरी तालुका के पहाड़ी अवशेषों में बसे आशाकिरणवाडी गांव तक जाने के लिए न तो ढंग की सड़क थी, न ही गांव में जलापूर्ति की कोई व्यवस्था। मानसून के दौरान गांववालों की किस्मत में केवल धान की खेती लिखी होती थी जबकि बाकी महीने काम की तलाश में भटकते थे। लेकिन […]