कहते हैं कि जीवित वही है, जिसके जीवन में उतार-चढ़ाव है, क्योंकि यही तो आगे बढ़ने की निशानी होती है। अगर आपके सामने संघर्ष है, तो घबराइये नहीं, यह इशारा है कि आप सफलता के करीब पहुंच रहे हैं। जब भी आप खुद को मुश्किलों से घिरा पायें, तो हार न माने क्योंकि परेशानियां तो हर किसी के जीवन में आती हैं, लेकिन आप उन्हें किस तरह से संभालते हैं। इसी बात पर परिणाम भी निर्धारित होता है।
कहानी
इस कहानी के ज़रिये, आपको समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह पॉज़िटिव अप्रोच अपनाने से आप दूसरों से अलग हो सकेंगे और अपने जीवन की सभी परिस्थितियों का विनम्रता से सामना कर सकेंगे।
एक बार एक लड़की अपने पिता के पास गई और उन्हें बताने लगी कि किस तरह उसके जीवन में संघर्ष खत्म ही नहीं हो रहा। एक के बाद दूसरी परेशानी जैसे उसके जीवन में आने को तैयार खड़ी रहती है। उसने बताया कि अब वह हिम्मत हारने लगी है और उसने अपने पिता से मदद मांगी कि कैसे वह परेशानियों का सामना करें।
पिता ने दी सीख
पिता ने बेटी की सारी बात बड़े ही धीरज से सुनी और फिर बिना कुछ कहे तीन बर्तनों में पानी भर कर उबलने रख दिया। बेटी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि उसके पिता क्या कर रहे हैं। जब पानी उबलने लगा, तो उसके पिता ने एक-एक कर के तीनों बर्तनों में आलू, अंडा और कॉफी बीन्स डाल दी। कुछ समय पक जाने के बाद पिता ने तीनों बर्तनों में से आलू, अंडा, और कॉफी को एक कप में निकाला। इस कप को अपनी बेटी को पीने के लिए कहा, जिसका एक घूंट भरते ही उसके चेहरे पर ताज़गी की मुस्कान छा गई।
फिर पिता ने पूछा कि इन तीनों में पहले और बाद में क्या फर्क आया है। बेटी ने जवाब दिया कि आलू पहले सख्त था और उबलने के बाद मुलायम हो गया, अंडा नाज़ुक था, लेकिन उबलने के बाद ठोस हो गया और कॉफी के कप में बड़ी अच्छी खुशबू आने लगी।
बेटी का जवाब सुनकर पिता ने आगे समझाया कि तीनों चीज़ों को एक ही परिस्थिति में डाला था, लेकिन तीनों ने अलग-अलग तरीके से रिऐक्ट किया। जहां आलू पहले के मुकाबले मुलायम और कमज़ोर हो गया, और अंडा पहले के मुकाबले सख्त हो गया, वहीं कॉफी ने पानी को अपने अनुसार बदल दिया और एक नई चीज़ बना दी।
जीवन में संघर्ष सबके सामने आते हैं, लेकिन आप उनका सामना कैसे करते हैं, परिणाम उस पर निर्धारित होता है। इसलिए जीवन में पॉज़िटिव अप्रोच रखें।
जीवन में रखें पॉज़िटिव सोच
– परेशानी सबके जीवन में आती हैं, लेकिन उनका जो असर आपके जीवन पर पड़ता है, वह आपके हाथों में है।
– आप अकेले नहीं हैं, परेशानी के वक्त में मदद मांगने से हिचकिचायें नहीं।
– आप अपनी पॉज़िटिव अप्रोच से विपरीत परिस्थिति को भी अपने अनुसार बना सकते हैं।
और भी पढ़े: विज्ञान की नज़र में मेडिटेशन का
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।