उम्मीदों की सड़क
दशरथ मांझी के बारे में तो सबको पता होगा ही, उनपर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। अकेले ही पहाड़ काटकर बिहार में सड़क बनाने वाले दशरथ मांझी की तरह ही कारनाम किया है, लद्दाख के 75 वर्षीय सुल्ट्रीम चोंज़ोर ने। चोंज़ोर ने अकेले दम पर 38 किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर सबको हैरत में डाल दिया। सामरिक महत्व वाली सड़क हाल ही में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने हिमचाल प्रदेश के दराचा से पदुम शहर तक 140 किलोमीट लंबे रोड का निर्माण कार्य पूरा किया है। जांस्कर के पदुम इलाके से यह सड़क लेह जिले के नीमू गांव तक जाएगी। यह […]