बुलंद हौसलों ने बनाया सफल
ये कतई ज़रूरी नहीं कि सफलता पाने के लिए आपको फिज़िकली फिट होना आवश्यक है। अगर आप ज़िंदगी में सफल होना चाहते है, तो मन में दृढ़ संकल्प होना सबसे महत्वपूर्ण है। इस संकल्प के दम पर सक्सेस पाने की ऐसे लोगों की कहानी भी बड़ी अलग होती है और उन्हीं लोगों में से एक है, कर्नाटक के मूदबिदरी-कर्कला की जानी-मानी फर्म जीके डेकोरेटर्स के मालिक गणेश कामथ, जो मंगलुरू प्रेस क्लब अवॉर्ड-2017 से भी सम्मानित हो चुके हैं। करंट के कारण हाथ गवाएं गणेश आज कर्नाटक के कर्कला में जीके डेकोरटर्स नाम की एक मशहूर फर्म चलाते हैं। हालांकि […]