अब तक कहा जाता था कि बच्चों के लिए पढ़ने लिखने के साथ-साथ खेल-कूद होना बहुत ज़रुरी है। लेकिन इन सब के बीच बच्चे को जीवन से जुड़ी बाते सिखाना भी महत्वपूर्ण है। जैसे कि ‘पैसों की कीमत’ के बारे में बताना और उसका सही इस्तेमाल करने की सीख देना बहुत ज़रुरी है। यह एक ऐसा ज़रूरी विषय है, जिसके बारे में स्कूल में भी नहीं पढ़ाया जाता।
आज के इस लेख में हम आपको पांच ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपने छह से सात साल के बच्चे को भी पैसों का लेन-देन, उसकी कीमत और अहमियत समझा सकते हैं।
बच्चे से बात करें
आप बच्चे की उम्र के हिसाब से उससे पैसों की बात करें। उसे बचत के बारे में समझाएं और कैसे बजट बना कर आसानी से अपने खर्चों को नियंत्रित किया जा सकता है, सिखाएं। अपने बच्चे को बैंक ले जाएं और उसे कोई भी ट्रांज़ेक्शन करते हुए समझाएं।
किसी भी जगह पेमेंट करते हुए बच्चे को समझाएं
जब आप शॉपिंग के लिए जाएं तो बिल भरते हुए अपने बच्चे से सामान के मूल्य की बात करें। अगर आपके पास पैसे कम हों तो उसे समझाएं कि अभी केवल ज़रूरी चीज़ें ही खरीद सकते हैं। किसी भी तरीके के कूपन का इस्तेमाल करते हुए बच्चे को समझाएं कि कैसे इससे बिल के टोटल पर छूट मिल सकती है।
बच्चों को काम करने पर कभी पैसे दें
बच्चे को समझाएं कि जिस तरह आप मेहनत कर के पैसे कमाते हैं, वैसे ही वो आपके बताए हुए काम कर के अपने पैसे कमा सकता है और जमा कर सकता है। आप इस समय उसे पैसे खर्च करने, जमा करने और दान करने के लिए अलग-अलग भागों में बांटना भी सिखा सकते हैं।
बच्चे को अपने पैसे खर्च करने दें
अपने बच्चे से कहें कि वह अपने जोड़े हुए पैसों से, ज़रूरत पड़ने पर, आपसे पूछ कर कुछ खरीद सकता है। ऐसा करने से उसे बहुत अच्छा एहसास होगा। कोशिश करे कि उसे वर्चुअल मनी नहीं बल्कि पैसे हाथ में दें। साथ ही इन पैसों को जोड़ने के लिए एक गुल्लक भी दें।
मदद करना ज़रूर सिखाएं
जब आप अपने बच्चे को दूसरों की मदद करना सिखाते हैं, तो साथ ही वह पैसों की कीमत भी समझने लगता है। आप उसे सिखा सकते हैं कि, कैसे वो घर के कुछ काम करके आपसे पैसे कमा सकता हैं और उन पैसों से दूसरों की मदद कर सकता है। सच तो यह है कि बच्चों को आज पैसों के बारे में दी गई सीख, उन्हें उनके भविष्य के लिए तैयार करती है।
और भी पढ़िये : ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाव में मदद करेंगी रोज़मर्रा की ये आदतें
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।