जब से देशभर में लॉकडाउन हुआ है, तब से सभी माता – पिता अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित है कि अब बच्चे स्कूल – कॉलेज तो जा नहीं सकते, ऐसे में उनकी पढ़ाई कैसे पूरी हो। इसलिए आज हम आपको ऐसे ऑनलाइन क्लासेस और ऐप के बारे में बता रहे हैं, जिसके ज़रिए आप घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं।
एनसीईआरटी वेबसाइट और ऐप पर मिलेगी किताबें
इस लॉकडाउन के चलते बच्चों को किताबें नहीं मिल पा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई का कोई नुकसान न हो, इस बात को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने पहली से बारहवीं तक की किताबें वेबसाइट और अपने ऐप पर अपलोड की है ताकि बच्चे घर पर ही पढ़ाई कर सकें। इसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषओं में किताबें मौजूद है। आप इन वेबसाइट्स पर जाकर अपने बच्चों की किताबें डाउनलोड कर सकते हैं।
उमंग ऐप
भारत सरकार के उमंग ऐप पर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ई-बुक्स, ऑडियो फाइल्स और वीडियोज़ मौजूद है। इसके ज़रिए भी बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें प्राइमेरी और सेकेंडरी में पढ़ रहे छात्रों के लिए कई विषयों की किताबें हैं।
साइंस किड्स
अगर आप चाहते हैं कि आप का बच्चा गर्मियों में ज्ञान और विज्ञान की बातें सीखे, तो यह वेबसाइट सबसे बढ़िया है। इस वेबसाइट पर आपको 30 से भी ज़्यादा विज्ञान से जुड़े प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, जिससे आपका बच्चा पौधे से लेकर अंतरिक्ष तक की वैज्ञानिक बाते सीख सकता है।
ई- लर्निंग
यह एक ऐसा ई- लर्निंग सरकारी वेबसाइट है जहां 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और कला जैसे विषय बच्चों को आसानी से सीखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस क्लास में बच्चे कई मनोरंजक गतिविधियों के साथ नई भाषाओं को भी सीख सकते हैं।
बाइजूस
ऑनलाइन लर्निंग ऐप बाइजूस (BYJU’s) लोकप्रिय ऐप है। देशभर में कई स्टूडेंट्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लॉकडाउन में पढ़ाई करने के लिए ये ऐप काफी फायदेमंद है। बाइजूस लर्निंग ऐप और डिस्नी- बाइजूस अर्ली लर्न दोनों को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
और भी पढ़िये : तकनीकों का ज़्यादा इस्तेमाल आप पर डालता है असर
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , टेलीग्राम और हेलो पर भी जुड़िये।