दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं और ज़िंदगीभर निभाते भी हैं। हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रूर होता है, जिससे वह अपने दिल की हर बात शेयर करता है। जिसके साथ बात कर लेने से दिल का बोझ हल्का हो जाता है और मुश्किल हालात में भी होठों पर हंसी बिखर जाती है। इस प्यार भरे रिश्ते का जश्न मनाने के लिए दुनियाभर में इंटरनेशल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है।
प्रेम का संदेश
दोस्ती के जश्न का दिन एक-दूसरे से प्यार का संदेश देता है। दोस्त से प्यार का मतलब है इंसान से प्यार करना। आज के दौर में जब हर कोई अपने आप में इस कदर उलझा हुआ है कि उसे अपने बारे में भी सोचने की फुर्सत नहीं है, इस दिन के बहाने ही सही कुछ पल अपने खास दोस्तों के साथ बिताकर खुश और तनावमुक्त हो जाता है। दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार और अपनेपन की भावना आती है।
सबसे प्यारा रिश्ता
वैसे तो सारे रिश्तों की अपनी अहमियत होती है, लेकिन बाकी रिश्ते जहां हमें ईश्वर देता है, वहीं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं और एक दोस्त से अपने दिल की हर एक बात शेयर करते हैं। एक अच्छा दोस्त हमारा हौसला बढ़ता है, मुश्किल वक्त में सही निर्णय लेने में मदद करता है, निराशाजनक परिस्थितियों में उम्मीद की रोशनी दिखाता है।
ऐसे करें सेलिब्रेट
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्त के साथ पिकनिक जा सकते है, मिलकर पुरानी यादों को ताज़ा कर सकते हैं। इससे काम का सारा तनाव दूर हो जायेगा और आप अंदर से खुश होंगे।
कब किया जाता है सेलिब्रेट?
हमारे देश में फ्रेंडशिप डे आमतौर पर अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है, लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक मीटिंग में 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे’ घोषित किया गया।
इस दिन की शुरूआत करने का मकसद लोगों में रंग, जाति, भेदभाव से उठकर इंसान को सम्मान देने की भावना को विकसित करना है।
सच्चा दोस्त सोच करता है सही
– जब कभी हम जीवन में कुछ गलत करने जा रहे होते हैं, तो सच्चा दोस्त हमेशा सही रास्ता दिखाने की कोशिश करता है।
– विपरीत हालात में दृढ़ता से डटे रहने के लिए प्रेरित करता है।
– जीवन के प्रति पॉज़िटिव सोचने के लिए प्रेरित करता है।
और भी पढ़े: नेकी की राह से मिलेगा सुकून
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।