हर इंसान का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है, शुरुआत में तो वह उसे पाने के लिए पूरे जोश और उत्साह से आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही रास्ते में मुश्किलें आनी शुरू होती है उसका जोश कम होने लगता है। मगर याद रखिए ज़िंदगी की रेस में जीतने और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको हर मुश्किल से जीतना होगा।
अपने करीबियों से अपने लक्ष्य साझा करें
आपने अपने जीवन का जो भी लक्ष्य तय किया है उसे सबसे न सही, लेकिन अपने किसी करीबी से ज़रूर साझा करें। इससे आपको दो फायदे होंगे, एक तो यह कि जब कभी विपरीत परिस्थितियों में आप अपने लक्ष्य से भटकने लगेंगे, तो आपका यह करीबी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और दूसरा यह कि आपके ऊपर एक तरह का दबाव बना रहेगा लक्ष्य तक पहुंचने का, क्योंकि आप अपने इस करीबी की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरना चाहेंगे। उदाहरण के लिए आपने एक महीने में पांच किलो वज़न घटाने का लक्ष्य रखा है लेकिन स्वादिष्ट भोजन देखते ही खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाते है। ऐसे में आपने यदि किसी दोस्त या करीबी से अपना लक्ष्य साझा किया है, तो वह आपको वज़न घटाने का लक्ष्य बार-बार याद दिलाता रहेगा, जिससे आप खुद को खाने से रोक पाएंगे।
अपने आप को स्पेशल फील कराएं
लक्ष्य पूरा होने के बाद आप खुद को स्पेशल फील कराएंगे, जैसे आप अपनी मनपसंद कोई चॉकलेट/केक खाएंगे। पसंदीदा ब्रांड का कोई आउटफिट या सैंडल खरीदेंगे। इस तरह की बातें आपको लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। जब आपके दिमाग में यह बात बैठ जाएगी कि आपना अमुक लक्ष्य पूरा करने के बाद आप अपनी मनचाही चीज़ खरीद सकते हैं या कोई मनपसंद काम कर सकते हैं, तो आप कभी भी हार नहीं मानेंगे और तमाम मुश्किलों के बावजूद लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ेंगे।
एहसास दिलाए खुद को अपनी ताकत का
खुद को इस बात का एहसास दिलाइए कि आप बहुत मज़बूत और ताकतवर हैं और बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपका हौसला नहीं तोड़ सकती। ये सोच आपको मुश्किल परिस्थिति में भी हार नहीं मानने देगी। याद रखिए कि आपने खुद ही अपने लिए लक्ष्य तय किया है, तो आपके लिए उस तक पहुंचना मुश्किल नहीं है। आप में अपने लक्ष्य तक पहुंचने की पूरी क्षमता है। कोई एक प्रयास असफल होने पर घबराए नहीं, दोबारा दोगुनी मेहनत से कोशिश करें, क्योंकि एक रास्ता बंद होने पर दूसरे कई रास्ते खुल जाते हैं।
दूसरों से तुलना नहीं प्रेरणा लें
किसी सफल इंसान को देखकर खुद से उसकी तुलना करने की बजाय उससे प्रेरणा लें कि कैसे वह सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचा और जब वो कामयाब हो सकता है तो आप क्यों नहीं? सफल होने के लिए उसने किस तरह से मुश्किलों का सामना किया, चुनौतियों को स्वीकारा आदि बातों से आप प्रेरणा ले सकते हैं।
और भी पढ़े: यौगिक खेती से किसान बनेंगे खुशहाल