किसी ज़रूरतमंद की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है, इसलिए तो बेंगलुरु के सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले 40 छात्रों ने दो साल तक लोगों की सेवा करने की शपथ ली है। डिग्री हासिल करने वाले ये छात्र दो साल तक देश के पिछड़े और गरीब इलाकों में जाकर लोगों का इलाज करेंगे। डॉक्टरों की ये पहल वाकई सराहनीय हैं और आप भी कई तरीकों से गरीब और ज़ररूतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।
कैसे करें मदद?
सम्मान दें
आमतौर पर गरीबों को देखकर लोग उन्हें हीन भावना से देखते है, जिससे वह खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। आप उनके प्रति अपना नज़रिया बदलिये। कुछ और न सही, उन्हें मोरल सपोर्ट तो दे ही सकते हैं। इससे उन्हें महसूस होगा कि कोई तो है जो उनकी परवाह करता है।
पैसों से मदद
यदि आप सक्षम हैं, तो पैसों से गरीब और ज़रूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। मोरल सपोर्ट तो ठीक है, लेकिन ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करने के लिए पैसे को चाहिए, इसलिए जितनी क्षमता हो, उसके मुताबिक गरीबों की मदद करिये।
पुरानी चीज़ें दान करें
इस्तेमाल के लायक पुरानी चीज़ों को फेंकने की बजाय गरीबों को दे। इससे गरीबों की ज़रूरतें पूरी हो जायेगी। पुराने कपड़े, बर्तन या घर का अन्य सामान कुछ भी बेचने या फेंकने से बेहतर है कि उसे दान कर दिया जाये।
सोशल मीडिया
आजकल सोशल मीडिया बहुत ताकतवर है। इसके ज़रिये पूरी दुनिया में अपनी आवाज़ पहुंचाई जा सकती है। गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आप सोशल मीडिया पर भी कैंपेन आदि चला सकते हैं और लोगों व संस्था से जुड़ सकते हैं, जो इस दिशा में काम करती है।
चीज़ें इकट्ठा करें
आप अपने इलाके के लोगों से अपील कर सकते हैं कि वह अपनी इच्छा और क्षमतानुसार ज़रूरतमंदों को कुछ चीज़ें दान करें और इन चीज़ों को इकट्ठा करके गरीबों को दे। इसमें राशन और खाने का सामान देकर उनकी बहुत ज़्यादा मदद होगी।
शिक्षा में मदद
गरीबों की ज़िंदगी में सुधार के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। मुफ्त में शिक्षा देकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है। शिक्षित होने पर न सिर्फ उनकी सोच बदलेगी, बल्कि नौकरी-रोज़गार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगे।
और भी पढ़े: कहानीः मंज़िल तक पहुंचाया एक अंजान ने
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।