चाहे परिस्थिति कैसे भी हो लेकिन जब हम उम्मीद बनाकर चलते हैं और उसपर खरा उतरने की कोशिश करते हैं, तो व्यक्ति की हार नहीं होती।
कुछ ऐसे ही पॉज़िटिव विचार जो जीवन में उम्मीद का बनाएं रखने में मदद करते हैं, पढ़िये –
हर दिन उगता सूरज उम्मीद की नई किरण लेकर आता है।
उम्मीद का दामन थामे रहिए, खुशियों की रौशनी जल्द फैलेगी।
उम्मीद बनाए रखिए, क्योंकि अंधेरा कितना भी गहरा क्यों न हो, बस सूरज की एक किरण काफी है उसे मिटाने के लिए।
काले बादलों की तरह छंट जाएगा बुरा वक्त भी, बस उम्मीद की रोशनी जलाए रखना।
उम्मीद का दामन थामे रखिए, आने वाला कल न जाने कितनी खुशियां लेकर आए।
ज़िंदगी में बदलाव लाना है तो- बहुत ज़्यादा उम्मीद न करें- धीरज रखें- कभी हार न मानें- बहुत ज़्यादा न बोलें।
जब दूसरों की बजाय हम खुद से उम्मीद करने लगते हैं, तो सफलता के रास्ते खुल जाते हैं।
हर सुबह एक नई शुरुआत है, तो नई उम्मीदों के साथ मुस्कुराकर उठिए।
‘सब अच्छा होगा’ इस उम्मीद को हमेशा बनाए रखिए।
आप अपनी उम्मीद कहां ढ़ूंढते हैं – चाय की पहली चुस्की में, सूरज की पहली किरण में, कुछ नया करने की सोच में, हर किताब में जो आप खोलते हैं।
और भी पढ़िये : विचारों में दृढ़ता और एकाग्रता लाता है आज्ञा चक्र
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।