यूं तो कहते है कि इंसान का जीवन भगवान के हाथ में होता है, लेकिन डॉक्टर को भी भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। एक डॉक्टर ही है, जो मरीज को जानलेवा बीमारियों से बचाकर जीवन दान दे सकता है। आज आप ऐसे ही एक डॉक्टर के बारे में पढ़ने जा रहे हैं, जिन्होंने गरीब मरीजों की मुफ्त में एंजियोप्लास्टी करने का कदम उठाया है।
कौन है यह नेकदिल डॉक्टर?
बेंगलूरु के सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. किरण वर्घीस (59) ही वह डॉक्टर हैं, जो दिल के मरीजों के मसीहा बन गये हैं। एक प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे डॉ. वर्घीस ने गरीब मरीजों के लिए मुफ्त में एंजियोप्लास्टी करने का फैसला लिया है। अगर डॉ. वर्घीस की माने, तो वह काफी पहले से गरीब लोगों का मुफ्त में इलाज करना चाहते थे, क्योंकि वे लोग महंगा क्वालिटी ट्रीटमेंट अफोर्ड नहीं कर पाते।
कैसे संभव होगा मुफ्त इलाज?
डॉ. वर्घीस ने अपने दोस्तों और परिजनों की मदद से एक अच्छी रकम इकट्ठा की है, जिससे वह 19 फरवरी, 2019 तक करीब तीस गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी सर्जरी करे सकेंगे। प्राइवेट अस्पताल में एक एंजियोप्लास्टी का खर्च करीब एक से दो लाख रुपये आता है।
पहले होगी स्क्रीनिंग
जमा की गई रकम से कुछ ही लोगों की एंजियोप्लासिटी की जा सकती है, इसलिए पहले युवाओं और उन लोगों की सर्जरी की जायेगी, जो घर के लिए कमाते हैं। हर पेशेंट का एक अर्टीरियल ब्लॉक खोला जायेगा, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को लाभ पहुंचाया जा सके। सिलेक्शन की प्रक्रिया में उन लोगों को पहले चुना जाएगा, जिनको तुरंत इलाज की ज़रूरत है।
दिल की बीमारियों के मरीज
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में मृत्युदर का मुख्य कारण कार्डियोवास्कुलर बीमारियां है। इसकी मुख्य वजह लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुकता अभाव होना हैं। इसके अलावा अगर सरकारी अस्पतालों में एंजियोप्लास्ची की बात करें, तो वहां खर्च कम आता है, लेकिन कैथेटेराईज़ेशन लैबोरेटरीज़ और अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट की कमी के चलते डिमांड पूरी नहीं हो पाती है और मरीज कि ज़िंदगी खतरे में रहती है।
यूं तो हर व्यक्ति के दिल में हर डॉक्टर के प्रति इज़्ज़त और आभार होता है, लेकिन डॉ. वर्घीस जैसे डॉक्टरों को हम सलाम करते हैं, जो अपने पेशे को इंसानियत के एक और कदम करीब ले जाते हैं।
और भी पढ़े: जलायें ज्ञान का दीपक
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, अब जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़िए।