दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने अपनी 25 साल पुरानी शादी तोड़ने की घोषणा सोशल मीडिया पर करके सबको हैरान कर दिया, मगर पत्नी मैककेन्जी से तलाक लेने की बात उन्होंने जिस अंदाज़ में कही, वह हर कपल के लिए एक सीख है।
अमेज़न के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख़्स जेफ बेजोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलाक की जानकारी देते हुए लिखा, ‘हम दोनों ने तलाक लेकर दोस्त की तरह ज़िंदगी बिताने का फैसला किया है।’
— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 9, 2019
हालांकि तलाक किसी भी समस्या का समधान तो नहीं है, लेकिन जब कपल को किसी भी कारणवश आपस में परेशानियां होने लगे, तो दोनों अलग होना ही बेहतर समझते हैं। बस ध्यान रखने वाली बात यह है कि अलगाव ऐसा होना चाहिए, जिससे दोनों अलग तो हो, मगर रिश्ता न टूटे। पति-पत्नी न सही, दोनों दोस्त की तरह तो रह ही सकते हैं।
तलाक के बाद भी दोस्ती
हालांकि भारत में भी कई सेलिब्रेटीज़ है, जिन्होंने तलाक के बाद भी दोस्ती को कायम रखा है। ऋतिक रोशन और सुज़ैन आज भी अपने बच्चों के साथ डिनर से लेकर छुट्टियां बिताने तक साथ जाते है। इससे सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर पड़ता है क्योंकि बच्चों के मन में दोनों के प्रति कड़वाहट नहीं घुलती, जिससे वह स्ट्रैसफ्री रहते है।
बच्चों के अलावा खुद को भी फोकस करना बहुत ज़रूरी है। अलग होने के बाद पति-पत्नी को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और ज़िंदगी में आगे बढ़ने की फिलोसफी को हमेशा याद रखना चाहिए। इससे रिश्ते टूटने के बावजूद दोस्ती हमेशा कायम रहती है।
रिश्तों को बिखरने न दें
वैसे देखा जाए, तो तलाक जैसी समस्या पति-पत्नी के रिश्ते में आनी ही नहीं चाहिए और इसे टूटने से बचाने के लिए दोनों को शुरूआत में ही कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- एक-दूसरे पर उम्मीदों का बोझ न डालें। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, इसलिए अपने साथी में हमेशा कमी न निकालें।
- साथी की किसी और से तुलना न करें। कई बार यह छोटी सी बात भी आगे चलकर रिश्ते में दरार ले आती है।
- एक-दूसरे के फैसले, इच्छाओं को समझे और सम्मान करें।
- रिश्ते में पर्सनल स्पेस भी ज़रूरी है। पति-पत्नी दोनों को शादी के बाद भी अपने-अपने तरीके से समय बिताने की आज़ादी होनी चाहिए।
- यदि दोनों कामकाजी है, तो छुट्टी के दिन क्वालिटी टाइम साथ बिताना बहुत ज़रूरी है और उस समय में आपके बीच कोई तीसरा नहीं होना चाहिए, फोन और लैपटॉप भी नहीं।
- जब भी कोई समस्या हो, तो दिल में बात दबाए रखने की बजाय खुलकर पार्टनर से बात करनी ज़रूरी है। इससे समस्या का हल निकल जाएगा।
रिश्ते बहुत अहम होते है और अगर इन्हें सहेजकर रखा जाए, तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता पर तलाक की नौबत आने पर अपने पार्टनर का सम्मान करना और उसके साथ दोस्त बने रहना रिश्तों के धागे को ताउम्र जोड़े रखता है।
और भी पढ़े: आर्मी डे परेड पर दिखेगी वुमन पावर
इमेजः ब्लूम्बर्ग
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, अब जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़िए।