वैसे तो हर बच्चा किसी न किसी बात पर मम्मी से डांट ज़रूर सुनता है लेकिन एक टॉपिक हमेशा कॉमन होता है और वो है लाइट चलती छोड़ने का। आप में से कई लोगों को मम्मी का यह डायलॉग ज़रूर याद होगा, ‘कितनी बार याद दिलाना पड़ेगा कि जब कमरे से बाहर आओं तो लाइट और पंखा बंद कर के आओ’। हो सकता है मम्मी की चिंता बिजली के बढ़ते बिल की वजह से हो, लेकिन सिर्फ बिल ही नहीं बल्कि फिज़ूल में लाइट-पंखा चला छोड़कर आप ऊर्जा की बर्बादी भी करते हैं, जो किसी और का घर रोशन कर सकती है। इसी दिशा में वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेटिव्स डिज़ाइन एंडेवर (टाइड) ने ‘विद्युत रक्षक’ नाम का कदम उठाया है।
क्या है विद्युत रक्षक?
यह एक ऐसी पहल है, जिसके ज़रिए व्यवहारिक परिवर्तन लाकर ऊर्जा को बचाया जा सकता है और बिजली के बिल में कटौती लाई जा सकती है। विद्युत रक्षक साल 2015 में शुरु किया गया था और जिन घरों में इसका पालन किया गया, वहां कम से कम 23% बिजली की बजत देखी गई। इस प्रॉजेक्ट को कर्नाटक के सरजापुरा और मल्लेसवरम के 500 घरों में चलाया गया। छह महीनों बाद जब देखा, तो इसमें भाग लेने वाले 48% घरों के बिल में कम से कम 16.4% की कमी हुई। इस तरह 252 घरों को मिलाकर हर महीने 13,711 यूनिट्स की बचत हुई। अगर इस कदम को बेंगलूरु के सारे घर अपना लें तो हर दिन दो मिलियन यूनिट्स की बचत की जा सकती हैं।
इन आसान तरीकों से बचाएं घर में बिजली
प्राकृतिक प्रकाश से करें प्यार
दिन के समय पर्दे हटाकर रखें और सूरज की रोशनी का उप्योग करें। इससे दो फायदे होंगे, पहला, आपका बिजली का बिल कम आएगा और दूसरा, प्राकृतिक रोशनी से मन को खुशी मिलती है।
पुराने बल्ब बदलें
रेग्युलर बल्ब की जगह सीएफएल या एलईडी बल्ब लगाएं। यह कम बिजली से चलते हैं और इनकी उम्र भी लंबी होती है।
स्विच ऑफ का मंत्र याद रखें
कमरे से बाहर निकलते हुए सारी लाइट, पंखा और दूसरे एप्लाइंसेस बंद करना याद रखें।
एप्लायंस को अन-प्लग करें
कोई भी उपकरण जब पल्ग्ड-इन होता है, तो वह बिजली का इस्तेमाल करता रहता है, फिर चाहे आपने स्विच बंद ही क्यों न कर रखी हो। सोने से पहले वाशिंग मशीन, कॉफी मशीन, गीज़र इत्यादि बंद कर के सोएं।
पूराने एप्लाएंस बदल दें
पहले कंपनियां एप्लाएंस बनाते हुए बिजली बचाने की बात पर ध्यान नहीं देती थी। नए उपकरण अब एनर्जी-सेव करते हैं, इसलिए अपना पुराना टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी बदल दें ताकि आपके बिजली के बिल में कमी आए, ऊर्जा की बचत हो और पर्यावरण में कार्बन न फैले।
और भी पढ़े: सफलता के लिए इन आदतों को छोड़ना जरूरी
इमेजः ट्विटर