आजकल हर किसी की ज़िंदगी सिर्फ अपने आप तक और गैजेट्स तक ही सीमित हो गई है। यहां तक कि परिवार से भी इंसान कटता जा रहा है। एक ही घर में रहने के बावजूद कई दिनों तक आपस में बातचीत नहीं होती। शायद यही वजह है कि साथ रहकर भी आजकल लोग अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं। यह स्थिति खतरनाक हो सकती है, इसलिये समय रहते परिवार की अहमियत समझना और पारिवारिक रिश्ते मज़बूत करना बहुत ज़रूरी है।
दुख, निराशा, मुश्किल हालात में परिवार का साथ ही संबल देता है। यही हमें तनाव और उदासी के नेगेटिव माहौल से निकालकर पॉज़िटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है। अपने परिवार के साथ खुशहाल रहने और रिश्ते मज़बूत बनाने के लिये छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
हर सदस्य से जुड़े
पारिवारिक रिश्ते मज़बूत बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप हर फैमिली मेंबर में दिलचस्पी लें। उनकी पसंद, नापसंद को जानें और दिल से उनसे जुड़े रहें।
अपनी पहचान रखें बरकरार
परिवार के लिये थोड़ा बहुत खुद को बदलना ठीक है, लेकिन याद रखिये कि आपकी अपनी एक अलग पहचान, विचार और सोच है। इसलिये अपनी पहचान को बरकरार रखें।
माफ कर आगे बढ़े
ज़िंदगी में गलती हर किसी से होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गलती करने वाला हमेशा बुरा इंसान होता है। इसिलए यदि किसी फैमिली मेंबर से कोई गलती हो जाये, तो उसे माफ करके ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहिये।
जो जैसा ही उसे वैसे ही स्वीकारें
परिवार के सदस्यों की जो भी आदतें हैं, उन्हें स्वीकार करने की कोशिश करें। बेहतर होगा कि अच्छी आदतों को अपनायें और बुरी आदतों को बदलवाने की कोशिश करें।
भावनायें ज़ाहिर करें
परिवार के सदस्यों को अपना प्यार ज़ाहिर करें। अगर आप उन्हें कुछ नहीं कहेंगे, तो सामने वाले को कैसे पता चलेगा कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। इसलिये परिवार के सदस्यों से अपने इमोशन्स शेयर करें।
और भी पढ़िये : टीनएज में खुद को रखें कॉन्फिडेंट
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।