ये कतई ज़रूरी नहीं कि सफलता पाने के लिए आपको फिज़िकली फिट होना आवश्यक है। अगर आप ज़िंदगी में सफल होना चाहते है, तो मन में दृढ़ संकल्प होना सबसे महत्वपूर्ण है। इस संकल्प के दम पर सक्सेस पाने की ऐसे लोगों की कहानी भी बड़ी अलग होती है और उन्हीं लोगों में से एक है, कर्नाटक के मूदबिदरी-कर्कला की जानी-मानी फर्म जीके डेकोरेटर्स के मालिक गणेश कामथ, जो मंगलुरू प्रेस क्लब अवॉर्ड-2017 से भी सम्मानित हो चुके हैं।
करंट के कारण हाथ गवाएं
गणेश आज कर्नाटक के कर्कला में जीके डेकोरटर्स नाम की एक मशहूर फर्म चलाते हैं। हालांकि इस सफल बिज़नेस से पहले वह लाइट का काम करते थे, लेकिन साल 2001 में करंट लगने से उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए। गणेश ने हाथ न होने को कभी अपनी कमज़ोरी नहीं बनाया बल्कि अपने मज़बूत इरादों से कामयाबी की एक नई कहानी गढ़ डाली। शुरूआत में उन्होंने छोटा कैटरिंग का बिज़नेस शुरू किया और धीरे धीरे मेहनत के बूते पर आज वह मेगा इवेंट्स आयोजित करते हैं।
हौसलों ने बनाया सफल
गणेश कामथ का बचपन गरीबी में गुजरा था, जिससे वह 7वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाए। परिवार का साथ देने के लिए उन्होंने काम शुरू किया, लेकिन महज 25 साल की आयु में ही बिजली के सीधे संपर्क में आ जाने के कारण उनके हाथ कट गए, जिसके बाद उनकी नौकरी चली गई।
नौकरी जाने के बाद गणेश काफी परेशान हुए पर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस से पैसा आने पर उन्होंने खुद का हौसला बढ़ाया। इस पैसे से उन्होंने दो म्यूजिक सिस्टम्स खरीदकर इसे शादी और अन्य सार्वजनिक आयोजनों में किराये पर देना शुरू कर दिया। इससे उन्हें औसतन 350 रुपये प्रतिमाह की कमाई होती थी, लेकिन आज उनकी फर्म का टर्न ओवर लाखों में है।
लोगों को दे रहे है रोज़गार
गणेश कामथ की कंपनी की खासियत है कि यह हर तरह के आयोजनों को पूरी ज़िम्मेदारी से संभालती है। किसी भी फंक्शन के लिए ज़रूरी तमाम उपकरण, जैसेकि- म्यूजिक, लाइट, साउंड सिस्टम उपलब्ध कराने के साथ ही पंडाल की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, खानपान का प्रबंध इनकी कंपनी मुहैया कराती है। गणेश कामथ कभी खुद काम के लिए तरसते थे, लेकिन आज उनकी कंपनी 45 लोगों को रोज़गार दे रही है।
गणेश कामथ ने कभी भी अपनी शरीर की कमज़ोरी को सफलता के बीच नहीं आने दिया। ये उनके बुलंद हौसले ही है, जिनके दम पर वह आज लाखों लोगों की प्रेरणा बने हुए है।
इमेज: डेक्कन हेराल्ड
और भी पढ़े: बच्चों को मोटिवेट करने के तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।