नोक-झोंक भरा भाई-बहन का रिश्ता बहुत प्यारा होता है। यह जीवन में दोस्त की कमी को पूरा कर देता है, क्योंकि अपने भाई-बहन के साथ हम अपने सारे राज़, सुख-दुख साझा कर सकते हैं, अक्सर लड़ने के बावजूद वक्त आने पर एक-दूसरे की ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं। यही नहीं प्यार और मस्ती भरा भाई-बहन का रिश्ता ज़िंदगी के कुछ ज़रूरी सबक भी सिखाता है।
बुरी यादों को भूलना
शायद ही दुनिया में कोई ऐसे भाई-बहन हो जिनके बीच कभी लड़ाई न हुई हो। टीवी पर फेवरेट प्रोग्राम देखने से लेकर कार की विंडो सीट पर बैठने तक जैसी छोटी-छोटी बातों पर ये भिड़ जाते हैं, लेकिन अगले ही पल गले में हाथ डालें एक साथ खेलते भी नज़र आते हैं। लड़ाई वाले बुरे पल को यह एक मिनट में भुलाकर ज़िंदगी में आगे बढ़ने की सीख देते हैं।
बिना गलती के डांट खाना
ऐसा कई बार हुआ होगा कि आपके भाई ने कोई चीज़ तोड़ दी और उसके लिए आपको मां से डांट पड़ी होगी, उस वक्त तो आपको बहुत गुस्सा आता है, लेकिन कुछ ही देर में आप सब भुला देते हैं। यह आदत आपको आगे बहुत काम आएगी जब ऑफिस या घर में बिना किसी गलती के आपको डांट पड़ती है, आप इसे दिल पर नहीं लेते।
लड़ाई के बाद प्यार करना
ऑफिस में किसी से झगड़ा होने या पड़ोसी से लड़ाई होने पर हम उससे बात करना बंद कर देते हैं, लेकिन भाई-बहन हर दिन झगड़ने के बाद भी एक-दूसरे पर जान झिड़कते हैं। किसी से लड़ाई करने के बाद भी उसके प्रति मन में प्यार रखना भाई-बहन से सीखें। यह ज़िंदगी से प्यार करना सिखाता है।
मदद करना
अपने भाई या बहन को कभी पिता जी की डांट तो कभी मां की मार से बचाने के लिए आपने भी उसकी मदद की होगी। इसी तरह ज़िंदगी में अपने आसपास मौजूद लोगों की मदद करते रहनी चाहिए।
चीज़ें शेयर करना
चाहे चॉकलेट हो या मिठाई भाई-बहन हमेशा हर चीज़ बांटकर खाते हैं। खिलौने भी वह साझा करते हैं। शेयरिंग की यह आदत सामाजिक जीवन में आपकी बहुत मदद करेगी।
दूसरों के लिए मिसाल बनना
बड़ा भाई-बहन हमेशा छोटे भाई/बहन के सामने आदर्श बनने की कोशिश करते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि छोटे भाई-बहन उसके ही नक्शे कदम पर चलेंगे, इसलिए वह हमेशा अच्छा व्यवहार करता है और अनुशासन में रहने की कोशिश करता है।
टीम के साथ काम करना
भाई-बहन के साथ रहने पर हम टीम में काम करना सीख जाते हैं। एक साथ पढ़ाई करने, खेलने और खाने तक सारे काम करते रहने से आगे चलकर आपको ऑफिस में दूसरे लोगों के साथ काम करने में आसानी होगी।
नए काम सीखना
यदि आप बड़े हैं तो कभी मां किचन में हाथ बंटाने को कहती है, तो कभी पिता जी कोई नया काम दे देते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आप कम उम्र में ही कई चीज़ें सीख सकते हैं। कुकिंग से लेकर फाइनेंस तक की समझ होना भविष्य में आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी और आप हमेशा नई चीज़ें सीखने के लिए उत्सुक रहेंगे।
गलतियों से सीखना
गलतियां तो हर किसी से होती है, क्योंकि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। भाई-बहन के साथ रहने पर हमें अपने गलतियों का एहसास होता है और हम उसे सुधारने की भी कोशिश करते हैं, क्योंकि भाई-बहन हमारी गलती बताकर उसे ठीक करने का मौका देते हैं।
दूसरों को प्रेरित करना
यदि छोटा भाई/बहन पढ़ने में या किसी खेल में कमजोर है, तो बड़ा भाई/बहन हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। दूसरों की प्रेरित करने का यही गुण एक अच्छा इंसान बनने में मदद करता है।
प्यार और नोक-झोंक से भरा भाई-बहन का रिश्ता दूसरों को प्रेरित करने और गलतियों से सबक लेने की सीख देता है।
और भी पढ़िये : संगीत सुनने से होते हैं 7 फायदे, जिनसे शायद आप है अनजान
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।