हर इंसान का कोई न कोई रोल मॉडल ज़रूर होता है, आपका भी होगा। जीवन में सफलता के लिए एक अच्छा रोल मॉडल होना ज़रूरी है, क्योंकि जब कभी आप मायूस होकर रूक जाते है, तो उनके जीवन के संघर्षों को देखकर ही प्रेरणा मिलती है और यही आपके जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
बचपन में माता-पिता बच्चों के रोल मॉडल होते हैं, लेकिन बड़े होने पर कभी टीचर, तो कभी आप जिस फील्ड को पसंद करते हैं, उससे जुड़ा कोई इंसान आपका रोल मॉडल हो सकता है।
एक अच्छे रोल मॉडल होने के और भी कई फायदे हैं।
– जब आप कोई मुश्किल काम करने की सोचते हैं, तो अंदर एक डर रहता कि क्या पता वह काम हो पायेगा या नहीं, लेकिन यदि आपके रोल मॉडल ने ऐसा की कोई मुश्किल काम किया हो, तो उन्हें देखकर प्रेरणा मिलती है।
– आमतौर पर वही लोग रोल मॉडल बनते हैं, जिन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष से सफलता पाई हो, इसलिए ऐसे लोगों को रोल मॉडल मानने वालों का भी जीवन और समस्याओं के प्रति दृष्टिकोण पॉज़िटिव हो जाता है।

– आप रोल मॉडल की कई अच्छी बातों को फॉलो करने लगते हैं, जैसे- अनुशासन, समय का पाबंद होना, हर समस्या के प्रति पॉज़िटिव नज़रिया रखना, खुद पर भरोसा करना आदि।
– जब कोई इंसान अपने रोल मॉडल की ढेर सारी अच्छी आदतों को अपना लेता है, तो जाहिर है कि वह सफलता के बेहद करीब पहुंच जाता है।
– आज आपने एक लक्ष्य तय तो कर लिया है, लेकिन उस मुश्किल लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको लगातार काम करना होगा और इसके लिए ज़रूरी है प्रेरणा और उत्साहवर्धन करना, जो बिना किसी रोल मॉडल के संभव नहीं है।
– सही रोल मॉडल ही आपको आपके रास्ते से भटकने नहीं देता और नैतिक मूल्यों का भी पालन करने के लिए प्रेरित करता है।
– ज़रूरी नहीं कि हम जिसे अपना रोल मॉडल मानते हैं, वह हमेशा सफल ही रहा हो, लेकिन वह असफलता से घबराता नहीं है, बल्कि उसे सबक के तौर पर लेता है और आप भी कुछ ऐसी ही करना सीखते हैं।
– करियर में आगे बढ़ने के लिए भी एक अच्छा रोल मॉडल होना ज़रूरी है।
और भी पढ़े: समाज को बहुत कुछ सिखाते है शिक्षकः देखिये वीडियो
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।
    
															
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
									
									
									
									
													