परिवार और रिश्तेदार हमारे जन्म के साथ ही बंध जाते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं। दोस्त के साथ बैठकर गपशप करने से लेकर जीवन में आ रही मुश्किलों तक की चर्चा करते हैं। कई बार जो बात हम अपने परिवार के साथ नहीं कर पाते, वह दोस्त को बेहिचक बोल देते हैं। इसलिए दोस्ती करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
दोस्त जो करे प्रेरित, निराश नहीं
आपके किसी काम को सफलतापूर्वक करने में अगर कोई प्रेरणा देने का काम करें, तो आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। दोस्त भी उन्हीं में से एक है, जो आपको कमज़ोर नहीं पड़ने देते। एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी निराशा को दूर कर आपको हर काम के लिए प्रेरित करता है।
जो कमज़ोरी बताकर सुधारने में करे मदद
वैसे अगर कोई हमारी तारीफ करता है, तो हमें बहुत अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही हमारे बारे में कुछ गलतियां निकाले तो हमें बुरा लगता। लेकिन सच्चा दोस्त वही होता है जो आपकी कमज़ोरियों को बता कर उसे सुधारता है। जब वह आपकी गलतियों को बताता है उस समय भी इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि आपको बुरा ना लगे। आपको झूठी तारीफों से बचाकर सच्चाई को समझाने की कोशिश करता है और आपको सही राह पर ले जाने का काम करता है।
जो भावनाओं को समझता है
सच्चा दोस्त आपकी बातों को कभी अनदेखा नहीं करता। भले ही दोनों के विचार एक-दूसरे से अलग हो, लेकिन वह हमेशा आपके विचारों को सुनता है और आपकी भावनाओं को सम्मान देता है। आपकी परेशानी को समझकर, आपकी बातों को अच्छे से सुनकर अपने विचार बताता है।
संबंधित लेख : कामयाबी के लिए ज़रूरी है दोस्तों का साथ
जो बुरे अनुभवों को भुलाने में करे मदद
अक्सर कड़वी बातों को भुला पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, ऐसे में सच्चा दोस्त उन यादों को भुलाने में मदद करता है। वह आपको अकेला नहीं छोड़ता और आपके चेहरे में मुस्कान लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। उन यादों की चर्चा करके समाधान ढ़ूंढने की कोशिश करता है।
जो भरोसा बनाये रखता है
कोई भी रिश्ता भरोसे के बिना नहीं चल सकता, जहां भरोसा है वहीं सच और प्यार है। एक दोस्त अपने सारे राज़ दोस्त के सामने दिल खोलकर रख देता है, इस विश्वास के साथ कि वह किसी दूसरे के साथ इन बातों को नहीं बताएंगा। सच्चा दोस्त हमेशा अपनी दोस्ती ईमानदरी के साथ निभाता है, विश्वास को टूटने नहीं देता।
जो हमेशा आपका साथ निभाए
एक अच्छा और सच्चा दोस्त हर हालात में आपका साथ निभाता है। हमेशा आपकी ताकत बनने का काम करता है। आपके मनोबल को कभी गिरने नहीं देता।
तो इन बातों का ध्यान रखते हुए दोस्ती की परख करें और अच्छे दोस्त बनाएं।
और भी पढ़िये : अपने अंदर के बच्चे को कैसे रखें हमेशा जिंदा?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।