सुबह-सुबह गर्म-गर्म चाय का कप हो, तो लगता है कि दिन की शुरूआत इससे बेहतर नहीं हो सकती। कुछ लोग दूध वाली चाय तो कुछ हर्बल या ग्रीन टी पीते हैं लेकिन इसे बनाने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल भी खूब होता है। आमतौर पर चाय बनाने के बाद लोग ये सोचकर टी बैग्स को फेंक देते हैं कि ये अब ये किसी काम के नहीं है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चाय बनाने के बाद भी यह टी बैग बहुत काम का है।
आंखों के लिए फायदेमंद
इस्तेमाल किए हुए टी बैग को फेंकने की बजाय उनका इस्तेमाल आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। टी बैग्स को धोकर कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें। ठंडा होने के बाद आंखों पर रखें। ग्रीन टी में टैनिन होता है, जो आंखों के नीचे की सूजन, काले धब्बे और थकान को कम करता है और आराम देता है।
बाल व त्वचा के लिए फायदेमंद
टी बैग को चेहरे पर लगाने से तैलीय त्वचा की समस्या से निजात मिलता है। टी बैग त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। कुछ टी बैग्स को पानी में 15 मिनट के लिए उबाल लें और रात भर ऐसे ही रहने दें। अगले दिन गीले बालों पर ग्रीन टी बैग वाला पानी डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर है, जो बालों में चमक लाता है।
चोट का करे इलाज
कई बार खेल के दौरान घुटने या पैर पर चोट लग जाती है। ऐसे में अगर आप तुरंत प्रयोग की हुई टी बैग से चोट वाली जगह को दबाते हैं, तो इससे खून बहना तो तुरंत बंद हो जाएगा साथ ही चोट भी जल्दी भर जाएगी।
घर की सफाई के रूप में
टी बैग्स से घर के शीशे भी साफ किये जा सकते हैं। शीशे पर पड़े दाग-धब्बों पर हल्के हाथ से टी बैग्स रगड़ने पर ये बिल्कुल साफ और नए नज़र आने लगेंगे। लकड़ी के फर्नीचर और फर्श को चमकाने के लिए टी बैग्स को पानी में उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर टी बैग्स वाले पानी में नर्म कपड़ा डुबोकर फर्नीचर और फर्श की सफाई अच्छी होती है।
बगीचे में खाद का उपयोग
टी बैग्स खाद का काम भी करते हैं। बैग को काटकर उसे गमले की मिट्टी में फैला दें। इससे पौधों का बेहतर विकास होता है।
रोज़मर्रा के काम में टी बैग कितना उपयोगी है, यह तो समझ ही गए होंगे। इसलिए अब से टी बैग को फेंकने से पहले एक बार तो ज़रूर सोचें।
और भी पढ़िये : काम के बीच सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल देता है दिमाग को ब्रेक – कहती है रिसर्च
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।