ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां आप अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा बिताते हैं। अगर आप खुश रहते हैं, तो आसपास पॉज़िटिव एनर्जी फैलती है, और यह एनर्जी आपके साथ-साथ दूसरे लोगों को भी अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है। हालांकि किसी भी जगह के माहौल को खुशनुमा बनाना सिर्फ एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होता, लेकिन आप इसकी शुरुआत करके अपने सहकर्मियों के दिल में खुद के लिये जगह बना सकते हैं।
जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जिनको अपनाकर आप एक अच्छे सहकर्मी साबित हो सकते हैं।
दिन की शुरुआत करें, एक चीयरफुल हैलो के साथ
जो लोग ऑफिस में घुसते ही अपनी सीट पर पहुंचकर काम करने लगते हैं, उनकी तुलना में वह लोग ज़्यादा प्रभावशाली और लोकप्रिय होते हैं, जो अपनी शिफ्ट शुरु होने पर सबको ग्रीट करते हुए आते हैं और उसके बाद अपना काम शुरु करते हैं।
हल्की-फुल्की बातें करना सीखें
काम के बीच में पांच मिनट निकालकर अपने किसी भी सहकर्मी के साथ हल्की-फुल्की बात करना सीखें। उनसे उनके फेवरेट म्यूज़िक, फिल्म्स, बुक्स, हॉबीस के बारे में पूछें और उनकी बातों में रुचि दिखायें। साथ ही ऑफिस के बाहर की लाइफ के बारे में भी बात करें।
दूसरों की राय पूछे
इंपॉर्टेट फील करना हर किसी को अच्छा लगता है, इसलिए किसी भी टॉपिक पर अपने सहकर्मियों की राय पूछे। बेशक, आपको कोई राय कम मददगार लगे, फिर भी उसके लिए धन्यवाद करना न भूलें।
गॉसिप न सुनें, न करें
जिस तरह आप नहीं चाहेंगे कि कोई आपके बारे में पीठ पीछे बात करे, इसी तरह दूसरों को भी अच्छा नहीं लगता कि उनकी बुराई की जाये या निजी जीवन के बारे में बात करें। अगर कभी कोई आपके पास आकर किसी के बारे में कुछ गपशप करें, तो आप प्यार से टॉपिक बदल दें। ऐसा करने से आप अपने सहकर्मियों के दिल में अपने लिए विश्वास और इज़्ज़त बनाए रखेंगे।
मुश्किल सहकर्मी को कैसे हैंडल करें?
एक मुश्किल सहयोगी के साथ व्यवहार करते समय ऐसे पेश आये, जैसेकि आपके बच्चे आपको देख रहे हैं। यह सरल दृश्य-तकनीक आपको मन शांत रखने में मदद करेगी।
तारीफ करना न भूलें
सहकर्मियों कि किसी भी उपलब्धि पर चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेश्नल, बधाई ज़रूर दें और यदि उन्होंने कुछ अच्छा हासिल किया है, तो उनकी तारीफ ज़रूर करें। कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी और का क्रेडिट आपको मिल जाता है, तो ऐसे में असली हकदार के बारे में बताना न भूलें।
जीवन में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रख कर, आप अपने और आस-पास के लोगों के लिए खुशियां फैला सकते हैं और उनके दिल में हमेशा के लिए जगह बना सकते हैं।
और भी पढ़े: प्रिंसीपल ने सिखाये डांस के फायदे
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।