भारत एक ऐसा देश है, जहां कदम-कदम पर आपका सामना बेहतरीन टैलेंट से होता है। जरूरत है, तो बस उन्हें सही मार्गदर्शन, उचित माहौल और बेहतर प्लेटफॉर्म देकर तराशने की। जिस किसी भी टैलेंट को यह अवसर मिला है, वह अपने साथ-साथ देश के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजा देता है। ऐसा ही अनूठा कारनामा कर दिखाया है, अपने देश के तीन टीनएजर टैलेंट्स ने, जिन्होंने अमेरिका में आयोजित ’ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ जैसे ग्लोबल साइंस कंपटीशन के अंतिम राउंड में जगह बनाई और फिर भारतीय छात्र ने विजेता बनकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।
12 हजार स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
हर साल होने वाले इस ग्लोबल साइंस कंपटीशन में केवल साइंस और मैथेमैटिक्स के स्टूडेंट ही हिस्सा लेते हैं। इस साल पूरी दुनिया से 12 हज़ार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इस कंपटीशन में छात्र साइंटिफिक सिद्धांतों को आसान तरीके से दर्शाने वाले वीडियो बनाते हैं।
फाइनल राउंड में भारत के तीन स्टूडेंट
इस ग्लोबल साइंस कंपटीशन में दुनियाभर के 12 हज़ार छात्रों में से केवल 15 स्टूडेंट्स ही फाइनल राउंड में जगह बना पाए और इनमें भारत के तीन स्टूडेंट शामिल थे। इनमें बेंगलुरु के समय गोदिका एवं निखिया शमशेर, जबकि दिल्ली की काव्या नेगी थी। चार नवंबर को सिलिकॉन वैली में जब विजेता समय गोदिका की घोषणा की गई, तब भारतीयों के लिए यह पल बेहद गर्वभरा था। समय को 2.5 लाख डॉलर की छात्रवृति मिली, जबकि उनकी टीचर प्रमिला मेनन को 50 हज़ार डॉलर दिए गए। इसके साथ ही स्कूल को एक लाख डॉलर का ‘स्टेट ऑफ द आर्ट साइंस लैब’ का गिफ्ट दिया गया।
सर्काडियन रिदम पर था वीडियो
11वीं क्लास के 16 वर्षीय स्टूडेंट समय गोदिका ने सर्काडियन रिदम पर अपना वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने दैनिक क्रिया में शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक परिवर्तनों को दिखाया था। दरअसल, उनके परिवार के सदस्य दिमागी बीमारियों से ग्रस्त रहे है, इसलिए समय की इस फील्ड में दिलचस्पी थी।
निखिया शमशेर और काव्या का वीडियो
निखिया शमशेर ने स्मोकिंग की लत वाले व्यक्ति में कैंसर की पहचान के लिए एक टेस्ट तैयार किया था, जिसका पेटेंट अभी होना है। वही काव्या का वीडियो हॉकिंग रेडिएशन (ब्लैक होल से होने वाले रेडिएशन) पर था, जिसमें उन्होंने ब्लैक होल के ब्लास्ट को भी विस्तार से बताया है।
साइंस और मैथेमैटिक्स के प्रति जुनून रखने वाले इन तीनों छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
और भी पढ़े: बंदरों के साथ है अनोखा रिश्ता
इमेजः योर स्टोरी