इंसान हो, पशु-पक्षी या फिर पेड़-पौधे सबको जीवित रहने के लिए जो सबसे अहम चीज़ चाहिए वह है, जल यानी पानी। ये तो हम सभी जानते है कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है, फिर भी हम धरती से पानी की मात्रा कम करते जा रहे है।
पृथ्वी के 71% हिस्से में पानी है, लेकिन इसका 97 फीसदी हिस्सा खारा है, यानी वो पानी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। सिर्फ 3 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है और इसमें से भी पीने लायक पानी महज़ 0.5% ही है, बाकी बर्फ, ग्लेशियर, वातावरण, मिट्टी आदि में है या फिर इतना गंदा है कि पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यदि इसी रफ्तार से जनसंख्या बढ़ती रही और पानी की बर्बादी होती रही, तो वह दिन दूर नहीं जब लोग पानी के मोहताज हो जायेंगे। ऐसे में जल सरंक्षण आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण ज़रूरत है।
रोज़ाना ऐसे करें पानी की बचत
– ब्रश करते समय या हाथ-मुंह धोते समय नल को लगातार चालू न रखें। जब ज़रूरत हो तभी नल चलायें।
– शॉवर के नीचे देर तक नहाने की बजाय बाल्टी में पानी भरकर नहायें, इससे कम पानी बर्बाद होगा।
– टॉयलेट का फ्लश कम पावर वाला लगवायें ताकि एक साथ ढ़ेर सारा पानी बर्बाद न हो।
– वॉशिंग मशीन में थोड़े-थोड़े कपड़े रोज़ाना धुलने की बजाय इकट्ठे कपड़े धोयें, इससे पानी, बिजली और डिटर्जेंट सबकी बचत होगी।
– किचन सिंक में ऐसा नल लगवायें, जिसमें पानी थोड़ा धीमे-धीमे आता हो। इससे बर्तन आदि धोते समय कम पानी बर्बाद होगा। * बर्तनों को डिशवॉशर की बजाय हाथ से ही धोयें, डिशवॉशर में कई लीटर पानी लगता है।
– किचन, बाथरूम, टॉयलेट कहीं का भी नल यदि लीक होता है, तो उसे तुरंत ठीक करवा दें, क्योंकि बूंद-बूंद करके कई लीटर पानी बर्बाद हो जायेगा।
– बगीचे में पौधों को पानी देने के लिये बाल्टी का इस्तेमाल करें। इसी तरह गाड़ी आदि धोने के लिए भी पाइप की बजाय बाल्टी का इस्तेमाल करें।
हमेशा पानी का इस्तेमाल सही तरीके से करें और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये पानी सहेज कर रखें।
और भी पढ़े: टीनएज लड़की हुई नोबल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।