किसी की दुख-तकलीफ को देखकर दर्द महसूस करना और उसकी मदद के लिये आगे आना ही हमदर्दी है, लेकिन आजकल हर कोई अपने आप में इतना खो गया है कि उसे अपने आसपास के लोगों के दुख-दर्द से कोई मतलब ही नहीं होता। शुक्र है कि जानवरों में अभी तक स्वार्थ की भावना नहीं आई है, तभी तो अलग-अलग प्रजाति के जानवर भी एक-दूसरे सहानुभूति जता रहे हैं।
बत्तख और कुत्ते की दोस्ती
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह बतख अपने पंख फैलाकर छोटे से कुत्ते के बच्चे की हिफाज़त कर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने पंखों के सुरक्षा कवच से उसे गरमाहट का एहसास दिलाना चाह रहा है ताकि कुत्ते का बच्चा सो जाये। सड़क किनारे बेसहारा पड़े छोटे से बच्चे को देखकर बेज़ुबान बत्तख के दिल में उसके प्रति सहानुभूति उमड़ आई, तभी तो वह अपने पंख और चोंच की मदद से उसे सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है। दोस्ती और इंसानियत की ऐसी मिसाल देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
हमें सीखने की ज़रूरत
आपने ऐसी और भी तस्वीरें देखी होंगी, जहां जानवर अलग प्रजाति के होने के बावजूद दूसरे जानवरों से हमदर्दी और दोस्ती जताते है। दूसरी ओर हम इंसान अपने आप में इतना खोते जा रहे हैं कि आसपास के लोगों से कोई मतलब ही नहीं रहता। उनके बारे में कभी सोचते भी नहीं है और कई बार तो सामने वाले को तकलीफ में देखकर भी उसकी मदद नहीं करते। ऐसे लोगों को बत्तख वाली तस्वीर से कुछ सबक सीखना चाहिये।
आखिरी बार किसकी मदद की थी?
सड़क पर किसी गरीब भूखे इंसान को देखकर क्या आपने उसे खाना खिलाया है? क्या ठंड से ठिठुरते किसी बुज़ुर्ग की मदद की है? क्या आपको यह याद है कि आखिरी बार आपने किसकी और क्या मदद की थी? इन बातों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इंसान होने के नाते इंसानियत को बचाये रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
इमेज : ट्विटर
और भी पढ़े: अतीत से छुटकारा कैसे पायें
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।