रिश्ता यानि दो लोगों के बीच का संबंध। जब दो लोग आपस में जुड़ते है, तो उनके बीच मधुरता होती है। लेकिन सच्चाई ये भी है कि जब किसी रिश्ते में दो लोग शामिल हों तो ज़ाहिर है कि कभी-कभी खट्टी-मीठी टकरार भी हो सकती है। किसी भी रिश्ते में ऐसा होना आम बात है, लेकिन अगर ये टकरार बार-बार होने लगे और दोनों के बीच की मधुरता कड़वाहट में बदल जाए, तो रिश्ते के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। तो चलिए, आपको बताते है ऐसी पांच बाते, जिनकी वजह से दो लोगों के रिश्ते के बीच दरार पैदा हो सकती हैं। साथ ही आपको इन्हें सुलझाने के आसान से तरीके भी बताते हैं।
आपस में बात करना
किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ी समस्या है सही तरह संवाद का न हो पाना। ध्यान दीजिए कि आप अपने फोन, लैपटॉप, टीवी या कोई किताब पढ़ते समय किसी से बात नहीं कर सकते, इसे बात को सुनना कहते हैं, बात करना नहीं।
क्या है समाधान – अगर आपके लिए कोई रिश्ता मायने रखता है, तो उसके लिए समय निकालें और अपना पूरा ध्यान सामने वाले व्यक्ति से बात करने पर दें। बात करते समय अपनी आवाज़ को किसी भी पल ऊंचा न करें। संवाद के नियम का पालन करें और सामने वाले की बात पूरी होने पर ही आप बोलें। बात करते समय अपने नाखून न चबाएं, घड़ी न देखें और न ही इधर-उधर देखें। आपकी नज़रें सामने वाले की आंखों में होनी चाहिए, जिससे उसे समझ आए की आपकी दिलचस्पी उसकी बात सुनने में है।
पैसा
पैसा एक ऐसी चीज़ है, जो किसी भी रिश्ते में दरार डाल सकता है। बिना वजह किसी से उधार न मांगे, किसी से उधार लिया हो तो तय समय पर लौटा दें और अगर देरी होने की संभावना हो, तो पहले ही सामने वाले व्यक्ति को बता दें। कई बार पैसे की वजह से नए शादी-शुदा जोड़ों में भी झगड़े हो जाते हैं।
क्या है समाधान – ऐसे में शादी से पहले ही अपनी वित्तीय स्थिति अपने पार्टनर को बताना सही होता है, जिससे आगे जाकर पैसे को लेकर झगड़े न हों। कई कपल्स में एक खर्चीला होता है और दूसरा बचाने वाला, दोनों चीज़ों की अपनी ही खूबसूरती है। आपस में एक दूसरे को दोष न दें। कितना पैसा बचाना है तय कर लें। अपने साथ-साथ माता-पिता के बुढ़ापे के लिए कितने पैसे बचाने हैं, पहले से बात कर के रखें।
घर के काम
घर के कई सदस्य होते हैं, लेकिन काम करने के लिए अक्सर घर की महिलाएं ही ज़िम्मेदार होती हैं। बात अगर आजकल के पारिवारिक ढ़ांचे की करें तो पति-पत्नी दोनों ही काम करने के लिए बाहर जाते हैं, तो ऐसे में केवल महिला ही वापस आकर घर के सारे, नहीं तो ज़्यादा से ज़्यादा काम करती है। ऐसे में आपस में मन-मुटाव पैदा होना स्वाभाविक है।
क्या है समाधान – आप दोनों को आपस में बात करनी चाहिए और अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार काम बांट लेने चाहिए। अगर आप दोनों को ही घर के काम करना पसंद नहीं, तो बाहर से किसी को साफ-सफाई के लिए रख लेना चाहिए। यह सिर्फ पति-पत्नी के लिए ही नहीं बल्कि साथ में रह रहे दो दोस्तों के लिए भी लागू होता है।
रिश्ते को प्राथमिकता न देना
किसी भी रिश्ते को प्राथमिकता देना बेहद ज़रूरी है, फिर चाहे वो दोस्ती हो या आपकी शादीशुदा ज़िंदगी। आपके लिए आपका रिश्ता सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होना चाहिए।
क्या है समाधान – आपको एक दूसरे की अहमियत हमेशा समझनी चाहिए और समय-समय पर जतानी भी चाहिए। परिवार हो, रिश्तेदारी हो, दोस्ती हो, प्यार हो, आपको एक दूसरे लिए समय निकालना चाहिए और अच्छी यादें बनानी चाहिए।
विश्वास
यह सच बात है कि किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। एक बार विश्वास टूटा, तो लंबा समय लग जाता है उसे वापस पाने में।
क्या है समाधान – किसी भी रिश्ते में विश्वास जगाना हो तो झूठ बोलने से बचें। आप जो भी कहें, उस पर टिकें। दूसरे की भावनाओं को सम्मान करें, चाहे आप सामने वाले की बात से सहमत न हो, लेकिन फिर भी उसे छोटा महसूस न होने दें। पुराने ज़ख्म न कुरेदें और किसी भी रिश्तें में ऐसी बात न बोलें जिसे आप वापस न कर सकें।
इन आसान सी बातों को ध्यान में रख कर आप हमेशा के लिए अपनों के करीब हो जाएंगे।
और भी पढ़िये : प्रोसेस्ड फूड को अपनी डाइट से हटाने के 7 आसान उपाय
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।