बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हर दिन आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच आप एक बहुत ही अहम चीज़ को भूल गए हैं, जो आपको खुशी और आत्मसंतुष्टि दे सकती हैं। जी हां, वह है आपका पैशन, तो अपने पैशन को फिर से जिंदा करें।
क्या है पैशन?
पैशन यानी किसी चीज़ के प्रति जुनून। जैसे किसी को गाने, डांस करने, एक्टिंग, पेंटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट खेलना, ट्रैवल करने या लिखने का जुनून हो सकता है। पैशन वो है, जिसे करके उस इंसान को अंदर से खुशी मिलती है। पर 9 से 5 की नौकरी और बॉस के तय टारगेट पूरा करने में इंसान इतना बिज़ी हो जाता है कि अपने पैशन को भी भूल जाता है। नतीजतन गाड़ी, बंगला और बैंक बैलेंस होने के बाद भी उसे अंदर से वह खुशी नहीं मिल पाती, जो मिलनी चाहिए। यदि आप जीवन में खुश और संतुष्ट रहना चाहते हैं, तो अपने पैशन और प्रोफेशन में बैलेंस बनाने की कोशिश करिए।
पहचाने पैशन को
सबसे पहले तो आपको खुद से यह सवाल करना होगा कि आखिर आपका पैशन है क्या? यानी आपको किस चीज़ को करने में सबसे अधिक आनंद आता है। एक बार जब आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा, तभी आप उस काम को करके आत्मसंतुष्टि पा सकते हैं।
वीकेंड पर करें मनपसंद काम
पूरे हफ्ते तो ऑफिस की भागदौड़ और क्लाइंट के साथ मीटिंग में ही आप बिज़ी रहते हैं। ऐसे में वीकेंड पर आप अपने किसी पुराने पैशन को फिर से ताज़ा कर सकते हैं। जैसे आपको कॉलेज में कुकिंग, पेंटिंग या क्रिकेट खेलने का शौक था, तो वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेलिए या फिर धूल में लिपटे रंग और ब्रश को उठाकर एक बार फिर से जीवन में रंग भरने के लिए पेटिंग शुरू कर दीजिए।
खुद के प्रति ईमानदार रहें
कोई काम सिर्फ इसलिए न करें, क्योंकि इससे सोसायटी में आपकी इज्जत बढ़ेगी, आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार कर रहा, बल्कि वही काम करें जिसकी गवाही आपका दिल दे और जिसे करने में आपको मज़ा आए। आप इंजीनियर हैं, क्योंकि आपके माता-पिता ऐसा चाहते थें, लेकिन नौकरी से आपको खुशी नहीं मिलती क्योंकि आपका सपना तो डांसर बनने का था। अभी आप अपना प्रोफेशन तो तुरंत नहीं बदल सकते, लेकिन छुट्टी के दिन आसपास के किसी डांस क्लास में ट्रेनर बनकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। साथ ही जब भी समय मिले तो अपने पैशन को पूरा करिए।
थोड़ा वक्त लगेगा
आपने यदि हाल ही में ऑफिस से आने के बाद टेनिस खेलना या सिंगिंग प्रैक्टिस शुरू की है क्योंकि यह आपका बरसों पुराना शौक है, तो कुछ दिनों के लिए इससे आपके बाकी काम थोड़े प्रभावित जरूर होंगे, लेकिन घबराए नहीं और अपने पैशन को पूरा करना जारी रखें। वक्त के साथ धीरे-धीरे सब कुछ मैनेज हो जाएगा।
यदि संभव हो तो अपने पैशन को ही प्रोफेशन बना लें, इससे आप ज़िंदगी में बहुत आगे जा सकते हैं।
और भी पढ़िये : रंगों की भी होती है ज़ुबां
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।