बचपन की कुछ धुंधली यादें अगर आपके साथ होंगी, तो आपको एक बात ज़रूर याद होगी कि आपके किसी अंकल या बड़े-बूढ़े ने पूछा होगा “तुम बड़े होकर किसके जैसा बनना चाहते हो”। शायद उस समय इस सवाल का महत्व आपको पता न हो, लेकिन आज ज़रूर पता होगा। दरअसल यह सिर्फ सवाल नहीं बल्कि रोल मॉडल के चुनाव को देखते हुए आपके चरित्र, आपकी प्रकृति, आपके व्यक्तित्व को जानने की तकनीक है, इसलिए रोल मॉडल का चुनाव ज़रुर करें। हालांकि इस चुनाव में कुछ सावधानियां रखने की भी ज़रूरत है
जीवन में रोल मॉडल का होना ज़रूरी क्यों?
सफलता के लिए ज़रूरी बातें सीखने में मदद मिलती है
वैसे तो सफलता का मतलब हर किसी के लिए अलग होता है, लेकिन हर सफलता के पीछे एक यूनिक आईडिया या कांसेप्ट ज़रूर होता है। अगर आप किसी को रोल मॉडल चुनते हैं, तो उसकी सफलता को महसूस करते हैं और खुद भी वैसा ही बनने का प्रयास करते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप किसी आध्यात्मिक गुरु को चुनते हैं, तो उनसे वाणी का संयम, समय की प्रतिबद्धता जैसे लक्षण खुद ही आपके स्वभाव में आने लगते हैं।
चुनौतियों से पार पाने की प्रेरणा मिलती है
कहते हैं, ‘सफलता जितनी बड़ी होती है चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी होती हैं’। यह बड़े ही मज़े की बात है अगर आप सही रोल मॉडल चुनते हैं तो न सिर्फ जीवन को देखने का नज़रिया बड़ा होता है बल्कि चुनौतियों से लड़ने का जज़्बा भी पैदा होता है। अगर आप शून्य पर हैं और शिखर तक चढ़ना चाहते हैं तो धीरू भाई अम्बानी जैसे लोगों के जीवन से चुनौतियों से लड़ना सीख सकते हैं।
सक्रिय जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है
आज की जीवनशैली में जहां डिप्रेशन तेजी से पैर पसार रहा है। कई विश्वसनीय आंकड़ों के अनुसार युवाओं में आत्महत्या की दर बढ़ रही है, ऐसे में आप सही रोल मॉडल चुनते हैं तो ये आपके जीवन में प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करते हैं। जैसे- कैंसर का नाम सुनते ही लोग डिप्रेशन में आ जाते हैं वही अनुराग बसु ने कैंसर के इलाज के दौरान बर्फी जैसी हिट मूवी लिखी।
रोल मॉडल की गलतियों से सीखने में मदद
एक बात हमेशा याद रखें कि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं, इसलिए गलतियां सभी से होती ही हैं। लेकिन आपको दूसरे की गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना है। इसके लिए अपने रोल मॉडल का सहारा ले सकते हैं, उसके जीवन को पढ़ सकते हैं।
स्वयं की बेहतरता पाने में मदद
यह बहुत महत्वपूर्ण बात है, अगर आप रोल मॉडल चुनते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं तो अपने आप ही आपके स्वभाव में परिवर्तन आने लगते हैं और अधिक संतुष्टि महसूस होती है।
किसे चुनें अपना रोल मॉडल
आज हम रोल मॉडल पर बात कर रहें हैं क्योंकि हम सब एक अच्छे, पॉजिटिव, सुखी और समृद्ध जीवन को पाना चाहते हैं। बस आपको किसी रोल मॉडल को चुनने से पहले उसे इसी कसौटी पर कसना है, अगर वह बेहतर शांतिपूर्ण, अच्छे जीवन की राह दिखाता है तो उसे चुनें। जैसे- गांधी, अंबेडकर, कलाम, विवेकानंद, आध्यात्मिक गुरु, आम जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति जिसने आपको प्रभावित किया हो।
आपका रोल मॉडल कौन है और आपने उससे क्या सीखा है? हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये।
और भी पढ़िये : अच्छे रिलेशनशिप के लिए ध्यान रखें 7 बातों का
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।