तापमान का पारा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसका असर न सिर्फ इंसानों, बल्कि पक्षियों पर भी होता है। हम तो फिर भी घर की चारदीवारी में पंखे और कूलर के नीचे राहत की सांस लेते हैं, लेकिन पक्षियों के लिए गर्मी का मौसम बहुत मुश्किल होता है। हर साल लू और पानी की कमी से कई पक्षियों की मौत हो जाती है। ऐसे में इंसानों की छोटी सी पहल भयंकर गर्मी में पक्षियों की जान बचा सकती है।
पक्षियों के लिए पानी
अपने घर के बाहर एक बर्तन में पानी रखकर आप पक्षियों को गर्मी से राहत दिला सकते हैं। जी हां, यह अनोखा आइडिया दिया है, कोच्चि के कुछ आईटी कर्मचारियों ने। आईटी कर्मचारियों ने प्रोग्रेसिव टेकी नाम से एक कम्युनिटी बनाई है, जो बर्डबाथ चैलेंज के ज़रिये पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम को सुखद बनाने की कोशिश में है। इस चैलेंज में लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर और ऑफिस के बाहर एक बर्तन में पानी भरकर रखें ताकि पक्षी पानी पीने के साथ ही उसमें नहा भी सकें। इस कैंपेन के तहत लोगों को बर्डबाथ की फोटों खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के अलावा # BirdBathChallenge के साथ पांच और लोगों को टैग करना होगा।
मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल
BirdBathChallenge लॉन्च करने वाली कम्युनिटी का कहना है कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पीने का साफ पानी ढूंढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि हर कोई अपने घर के बाहर पानी का बर्तन रखने लगे, तो पक्षियों को गर्मी में भी परेशानी नहीं होगी। इस बात का खास ध्यान दें कि पानी हमेशा मिट्टी के बर्तन में ही रखें, क्योंकि प्लास्टिक और स्टील आदि के बर्तन में रखा पानी गर्म हो जायेगा और पक्षी उसका इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। साथ ही कोशिश करें कि पानी का बर्तन किसी पेड़ या झाड़ी के नीचे ही रखें। इससे पक्षी सहज होकर पानी पी और नहा सकते हैं और छाया में रखने से पानी भी ठंडा रहेगा।
आप भी करें पहल
कोच्चि के आईटी कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई इस पहल पर हर किसी को अमल करना चाहिये। पक्षियों को गर्मी की मार से बचाने के लिए आप भी अपनी छत, बालकनी या बगीचे में मिट्टी के छोटे-बड़े बर्तनों में पानी भरकर रखें और साथ ही एक बर्तन में दाने भी रखें ताकि गर्मी से बेहाल पक्षियों को थोड़ी राहत मिल सके। इसके अलावा ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की कोशिश की जानी चाहिये क्योंकि यह पेड़ ही तो पक्षियों का आशियाना होते हैं और गर्मी से भी राहत दिलाते हैं।
और भी पढ़े: किसी रहस्य से कम नहीं है चेन्नई का कुआं
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।