सोफे पर बैठकर टीवी देखते समय जब आपका प्यारा सा डॉगी कूदकर आपकी गोद में आ बैठता है या कसरत के दौरान जब वह भी आपकी नकल करने की नाकाम कोशिश करता है तो कितना मज़ा आता है न उसकी फनी हरकतें देखकर।
घर के सदस्य
पालतू जानवर परिवार के सदस्य की तरह ही बन जाते हैं, जिनके बिना ज़िंदगी अधूरी लगने लगती है। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में उनका खास ख्याल रखने की ज़रूरत है क्योंकि ये बेजुबान अपनी तकलीफ शब्दों में बयां नहीं कर पाते।
हाइड्रेशन का रखें ध्यान
जिस तरह से आप गर्मियों में खुद और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को पूरे दिन हाइड्रेट रखने की कोशिश करते हैं यानी पानी और दूसरे तरल पदार्थ देते रहते हैं, ठीक उसी तरह से अपने पालतू जानवर को भी हाइड्रेट रखें। पानी इंसान और जानवरों दोनों के लिए ज़रूरी है। इसलिए गर्मी के मौसम में अपने कुत्ते या बिल्ली को पर्याप्त पानी देते रहें ताकि उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।
इमर्जेंसी फर्स्ट एड किट रखें
फिलहाल लॉकडाउन की वजह से अधिकांश पेट्स क्लिनिक भी बंद है और इस माहौल में क्लिनिक जाना सुरक्षित भी नहीं है। इसलिए घर पर ही एक इमर्जेंसी फर्स्ट एड किट रखें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी अपनी मर्जी से उन्हें दवा न दें। यदि आपको लग रहा है कि आपका पालतू जानवर ठीक नहीं है या उसे कोई परेशानी है तो पहले फोन पर डॉक्टर से बात करकें उसे सारी स्थिति समझाएं और डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई दवा दें।
अपने जानवर की पूरी जानकारी रखें
अपने पालतू जानवर की नस्ल, वजन, उम्र और किसी तरह की एलर्जी का जानकारी रखना ज़रूरी है ताकि फोन पर डॉक्टर से सलाह लेते समय आप उनके सभी सवालों का सही जवाब दे सकें। डॉक्टर को उसके वैक्सीनेशन शेड्यूल के बार में भी बताएं। लॉकडाउन के कारण यदि आप उसे कोई टीका नहीं लगवा पाई हैं तो उस बारे में भी बताना ज़रूरी है।
फिजिकली एक्टिव बनाएं
इस माहौल में आप अपने प्यारे डॉगी को सुबह और शाम की सैर पर लेकर जाएं। कोशिश करें कि सोसायटी में या घर पर ही उससे ज़्यादा फिजिकल एक्टिविट करवाएं ताकि वह एक्टिव रहे और गर्मियों के मौसम में उसे बैलेंस डाइट और पर्याप्त पानी दें।
आपके साथी
तनाव की स्थिति में अपने पालतू जानवर के साथ बिताए कुछ पल आपको तनाव से दूर रखते हैं। एक सच्चे साथी और गार्ड की तरह हमेशा आपके साथ रहने वाले इन पालतू जानवरों का इस मुश्किल समय में खास ख्याल रखना आपकी ज़िम्मेदारी है।
और भी पढ़िये : क्या आप अपने बच्चों को हर बात पर टोकती हैं ?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , टेलीग्राम और हेलो पर भी जुड़िये।