किसी ने सही कहा है कि जिस व्यक्ति को किसी भी चीज़ पर विश्वास हो, उसे किसी भी बात के स्पष्टीकरण की ज़रूरत नहीं पड़ती और जिस व्यक्ति को विश्वास न हो, उसे कितना भी सफाई दे दो, कम ही पड़ती है। लेकिन जिंदगी को बेहतरीन जीने के लिये आपको खुद पर विश्वास, दूसरों पर विश्वास और सबसे ज़्यादा परमात्मा पर विश्वास होना चाहिये। जब आपके जीवन में कुछ भी आपकी सोच के हिसाब से नहीं चलता, तो स्वभाविक है कि आप सारी उम्मीदें खोने लगते हैं। जिस समय उम्मीदें खोने लगती हैं, उस समय एक चीज़ जो आपके दिल के कोने में बैठकर धीरे से आवाज़ लगाती है, वह है आपके अंदर का विश्वास। अपने ऊपर विश्वास, कि आप एक बार फिर कोशिश करेंगे और ऊपर वाले पर विश्वास कि जब तक वह आपके साथ है, आप हार नहीं सकते।
उम्मीद और विश्वास में छोटा सा फर्क है। उम्मीद आपके दिमाग में रहती है और सारे लॉजिक और कैलकुलेशन्स के हिसाब से मोल्ड भी हो जाती है। लेकिन विश्वास की जगह आपके दिल में होती है, जो न कोई लॉजिक देखता है और न ही कोई कैलकुलेशन। उसे तो बस विश्वास होता है, कि कोई शक्ति है, जो आपके साथ है और जल्दी आपके जीवन में एक बार फिर से सब कुछ ठीक हो जायेगा।

क्यों है विश्वास ज़रूरी?
– आप उसे ईश्वर कहें या फिर इस बह्मांड में आज़ाद घूमने वाली एनर्जी, उसके प्रति विश्वास होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि जब आपको उस पर विश्वास होगा, तभी आप उसके दिखाये गये इशारों की कद्र करेंगे और उन को समझ पायेंगे।
-विश्वास होगा तो कुछ भी असंभव नहीं रहेगा। जरा सोचिये कि अगर आप कड़ी धूप में दौड़ते-दौड़ते थक कर गिरने ही वाले हो और पीछे से कोई बस इतना सा कह दे कि ‘थोड़ा और दौड़ो, मुझे विश्वास है तुम कर पाओगे’। फिर देखिए आपके अंदर का विश्वास आपका कैसे साथ देगा।
-आपके अंदर का विश्वास आपको मुश्किल समय में मज़बूत रखेगा।
-किसी भी व्यक्ति के अंदर के विश्वास को आसानी से देखा जा सकता है और यह दूसरे लोगों के विश्वास को भी मज़बूत रखने में सहायक होता है।
-आपके अंदर का विश्वास, आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने की दृढ शक्ति देता है।
अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और साथ ही सुकून की ज़िंदगी चाहते हैं, तो अपने अंदर के विश्वास को जगाइये। यह न केवल आपको अंदर से मज़बूत बनायेगा, बल्कि किसी भी परिस्थिति में संयम से काम लेना भी सिखायेगा।
और भी पढ़े: बहुत फायदेमंद है लाफ्टर योग
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।