कुंभ ने जोड़ा सभी धर्मों को
धार्मिक सौहार्द की अनूठी मिसाल हैं, मोहम्मद महमूद। इन्हें भगवान का आदमी कहना गलत नहीं होगा। अलग धर्म का होने के बावजूद मोहम्मद बरसों से देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले कुंभ- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन को रोशन करते आए हैं। इसके अलावा वह अखाड़ा और अन्य धार्मिक जगहों पर भी लाइटिंग का काम करते हैं। मोहम्मद ने अपनी वेशभूषा में कोई बदलाव नहीं किया है। लंबी दाढ़ी, सफदे पठानी सूट, भूरे रंग का कोट और टोपी में वह सच्चे मुसलमान का धर्म निभा रहें। इसके साथ ही अब तक 11 कुंभ मेला में लाइटिंग का काम कर […]