स्मार्टफोन हर किसी की ऐसी ज़रूरत बन चुका है, जिसके बिना हम कुछ घंटे भी नहीं रह पाते हैं। यहां तक कि लोग बाहर जाकर खेलने या घूमने की बजाय सारा दिन मोबाइल में ही लगे रहते हैं। ऐसे में अगर कोई ऐसी तकनीक का इजाद करे, जिससे फोन पर बात करने के साथ ही कसरत भी हो जाए तो? जी हां, दिल्ली के दो युवाओं ने एक ऐसी ही तकनीक बनाई है, जिसमें आपके चलने से फोन चार्ज होगा।
चलने से चार्ज होगा फोन
मोहक भल्ला और आनंद गंगाधरन नामक दो युवाओं ने पिछले साल एक वॉकी मोबी चार्जर बनाया। यानी ऐसा उपकरण जिसकी मदद से आपके चलने पर फोन चार्ज होता रहेगा। आप जितना ज्यादा चलेंगे, फोन उतना ही चार्ज होगा। दरअसल, इसमें जूते के नीचे एक डिवाइस लगी होती है जिसे फोन से कनेक्ट किया जाता है और चलने पर उत्पन्न होने वाली काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी में तब्दील करता है। यह डिवाइस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन की सिद्धांत पर काम करता है।

स्कूल प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया था काम
मोहक और आनंद ने वॉकी चार्जर पर काम 10वीं क्लास में ही शुरू कर दिया था। दरअसल फिजिक्स प्रोजेक्ट के तौर पर उन्होंने इस पर काम शुरू किया था। स्कूल और फैमिली मेंबर की मदद से इसे पूरा किया। दो बार उनका प्रोजेक्ट फेल हो गया था, लेकिन तीसरी बार में उन्हें सफलता मिली। मोहक और आनंद की इस तकनीक के कई फायदे हैं। एक तो आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए प्लग और बिजली की कोई ज़रूरत नहीं होगी, मोबाइल को चार्ज करने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। चलते-चलते फोन चार्ज होगा तो आप अधिक चलने के लिए प्रेरित होंगे जिससे आपकी कसरत भी हो जाएगी।
यानी इस तकनीक के इस्तेमाल से स्लिक फोन की तरह आप भी पतले हो जाएंगे।
और भी पढ़िये : देश के इन चार राज्यों के नाम का क्या है मतलब? -पार्ट 2
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।
    
															
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
									
									
									
									
													