नए साल की खुशी भला किस को नहीं होती! हर कोई पूरे हर्षोंल्लास के साथ नए साल का स्वागत करना चाहता है क्योंकि नया साल अपने साथ नए अवसर लाता है। हर व्यक्ति आने वाले साल के लिए कई सपने देखता है और अपने जीवन की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाता है। जब बात नए साल में की जाने वाली चीज़ों के बारे में हो, तो न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन को कैसे भूला जा सकता है। लेकिन क्या आपके साथ ऐसा होता है कि आपके पिछले साल के रेज़ोल्यूशन की लिस्ट में से कई चीज़ें अगले साल की लिस्ट में चली जाती हैं? अगर हां, तो उसके पीछे एक कारण हो सकते है, वो यह की आप अपने जीवन में क्या बेहतर बदलाव लाना चाहते हैं, यह आप खुद से पूछने की बजाय अपने आस-पास वाले लोगों के देख कर तय कर लेते हैं।
अगर आप अपने जीवन में वास्तव में बेहतरी के लिए बदलाव चाहते हैं, तो आगे बढ़ने से पहले खुद से करिए कुछ सवाल जिनके जवाब आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे और फिर कभी आप अपने रेज़ोल्यूशन को इस साल की डायरी से उस साल की डायरी तक लेकर नहीं जाएंगे।
खुद से पूछे यह ज़रूरी सवाल
- इस साल आपने कौन सी दिलचस्प चीज़ें सीखीं।
- इस साल आपका सबसे चुनौतीपूर्ण क्षण कौन सा था।
- आपको सबसे ज़्यादा किस बात से खुशी महसूस हुई।
- आपकी पर्सनल स्ट्रैंथ यानि व्यक्तिगत ताकत किसी बात में हैं।
- पीछे मुड़कर देखिए कि ऐसा क्या-क्या था जो आपने शुरू तो किया लेकिन खत्म नहीं कर पाए।
- आपसे किस ने और कौनसी बहुत अच्छी / मन को खुश करने वाली बात कही।
- आपकी सबसे बड़ी और कुछ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण उपलब्धियां कौन सी थी।
- आपके आगे क्या अड़चन आईं और आगे ऐसा न हो इसके लिए आपने क्या किया।
- क्या आपने अपनों के लिए पर्याप्त समय निकाला।
- अपनी सीख से क्या आप दूसरों की मदद करना चाहेंगे, अगर हां, तो कैसे।
अगर आप खुद से यह अहम सावल पूछेंगे, तो यकीनन आपको अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो भी चाहिए, उसका सही जवाब मिल जाएगा। जब आप अपने मन के मुताबिक काम करेंगे, तो रेज़ोल्यूशन की लिस्ट को हर साल आगे बढाने की बजाय, यकीनन आप खुद आगे बढ़ जाएंगे।
और भी पढ़िये : अपनी भावनाओं को खुद पर न होने दें हावी
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।