ये तो आप सभी जानते है कि शरीर तभी फिट हो सकता है, अगर हमारी डाइट सही होगी। यदि आप सेहतमंद और पोषक खाना खाते हैं, तो आपका शरीर भी सेहतमंद रहता है। अब आप अपने दिमाग की सेहत के बारे में सोचिए, क्या आप अपने दिमाग को भी सेहतमंद विचार देते है? क्या आपको नहीं लगता कि खुद को खुश रखने के लिए पॉज़िटिव विचार होने ज़रूरी है?
सोचिए, अगर हम अपना जीवन पॉज़िटिव सोच के साथ जिए, तो ज़िंदगी में कितना सुकून महसूस हो। बस इसी सोच को अमली जामा पहनाने के लिए ThinkRight.me App आया है। इस एप की मदद से विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू बी के सिस्टर शिवानी आपकी सोच को सही और पॉज़िटिव करने में मदद करेगी।
जब आप ThinkRight.me App को अपने जीवन में लाएंगे, तो खुद को शांत, धैर्यवान और बेहतर महसूस करेंगे। इमोशनल फिटनेस एप अपनाने से न सिर्फ आपका मन बल्कि आपका शरीर भी सेहतमंद रहेगा। कहते है न कि दिमाग स्वस्थ, तो शरीर भी स्वस्थ। बस फिर देर किस बात की, आज से ही इमोशनल फिटनेस को अपने जीवन में जोड़े।
Thinkright.me का कैसे करे इस्तेमाल?
बी के सिस्टर शिवानी रोज़ाना एफरमेशन्स और रिफलेक्शन्स से आपकी सोच को नई दिशा देने की कोशिश करेंगी। सही सोच और दिशा के साथ आप खुद में पॉज़िटिव बदलाव महसूस करने लगेंगे।
रोज़ाना सुबह एप पर एक एफरमेशन्स होगा, जिसे आपको पूरा दिन फॉलो करना है। इसके साथ लेख के माध्यम से एफरमेशन को और अधिक समझने में मदद मिलेगी। उस एफरमेशन को आप अपनी ज़िंदगी में लाने का प्रयास करें।
शाम को बी के सिस्टर शिवानी वीडियो के द्वारा आपसे मुलाकात करेंगी और आपकी दिनभर की सोच को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेंगी। आपकी सोच को सही दिशा में लेकर जाने के लिए नोटिफिकेशन भी आपकी मदद करेंगे।
अपने इमोशन्स को इमोशनल ट्रैकर के द्वारा चेक करिए
दिनभर आपके इमोशन्स कैसे है? इसका आप चार्ट बना सकते है और ग्राफ की मदद से आप अपने इमोशन्स को समझ सकते है।
तुरंत अपने इमोशन्स को मैनेज करने के लिए एस ओ एस
यदि आपको कोई नेगेटिव इमोशन महसूस होता है और उसे आप तुरंत कंट्रोल करना चाहते है, तो एस ओ एस सेक्शन में जाकर आप बी के सिस्टर शिवानी की एक मिनट की मेडिटेशन गाइड को फॉलो कर सकते है। यह आपको तुरंत शांत करने में आपकी सहायता करेगा।
खुद को खुश रखने और अच्छे विचारों के लिए लेख
आपकी पॉज़िटिव सोच को और अधिक मज़बूत करने के लिए एप में कई दिलचस्प और रोचक लेख है।
किसी भी तरह की दुविधा का निवारण बी के सिस्टर शिवानी से लाइव प्रश्न पूछकर करिए
आप बी के सिस्टर शिवानी से उपयुक्त प्रश्न पूछ सकते है। अगर आपका सवाल चुना गया, तो उसका जवाब बी के सिस्टर शिवानी लाइव सेशन में देंगी। इसके साथ ThinkRight.me App में समय समय पर कई नए फीचर जुड़ते रहेंगे, जिसकी मदद से आप अपनी सोच को पॉज़िटिव कर सकते है।
आप में से काफी लोग शरीर को फिट रखने के लिए आप जिम जाना पसंद करते है, ठीक उसी तरह सोच को सही रखने के लिए आप ThinkRight.me App चुन सकते है।
तो यहां क्लिक करके एप डाउनलोड करें।
और भी पढ़े: ऐसे करें सपने साकार